तो इतना कमा लेती हैं दुनिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा
lifestyle Mar 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी भी कमाई में हैं आगे
मुकेश अंबानी की गिनती एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में की जाती है। विभिन्न वेंचर्स से मुकेश की नेट वर्थ 963 करोड़ रुपये है। कमाई के मामले में बेटी ईशा अंबानी भी कम नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
RRVL में ईशा अंबानी हैं CEO
ईशा अंबानी रिलाइंस इंडस्ट्री ग्रोथ में अहम पद पर हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की मानें तो ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में सीईओ के पद पर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी की 35 लाख रुपये है मंथली सैलरी
GQ रिपोर्ट की माने तो डिवाइड प्रॉफिट के अलावा ईशा अंबानी को हर महीने 35 लाख रुपये मंथली इंकम मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों में है सालाना सैलरी
अगर बिना डिवाइड प्रॉफिट के गिना जाए तो ईशा अंबानी को सालाना इंकम 4.2 करोड़ रुपये है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी लाख करोड़ की कंपनी को करती हैं लीड
रिपोर्ट् की मानें तो ईशा अंबानी जिस रिलाइंस रिटेल को लीड कर रही हैं, उसकी कीमत 8,361 लाख करोड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी की कंपनी आरआरवीएल टॉप फोर कॉरपोरेशन में गिनी जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
आरआरवीएल फैला है बड़े पैमाने पर
आरआरवीएल करीब 18,500 लोकेशन और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म कवर करती है। इमनें ग्रोसरी, फैशन, लाइफस्टाइल के साथ ही फार्मास्यूटिकल्स भी शामिल है।