तो इतना कमा लेती हैं दुनिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा
Hindi

तो इतना कमा लेती हैं दुनिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा

ईशा अंबानी भी कमाई में हैं आगे
Hindi

ईशा अंबानी भी कमाई में हैं आगे

मुकेश अंबानी की गिनती एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में की जाती है। विभिन्न वेंचर्स से मुकेश की नेट वर्थ 963 करोड़ रुपये है। कमाई के मामले में बेटी ईशा अंबानी भी कम नहीं है। 

Image credits: instagram
RRVL में  ईशा अंबानी हैं CEO
Hindi

RRVL में ईशा अंबानी हैं CEO

ईशा अंबानी रिलाइंस इंडस्ट्री ग्रोथ में अहम पद पर हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की मानें तो ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में सीईओ के पद पर हैं।  

Image credits: instagram
ईशा अंबानी की 35 लाख रुपये है मंथली सैलरी
Hindi

ईशा अंबानी की 35 लाख रुपये है मंथली सैलरी

GQ रिपोर्ट की माने तो डिवाइड प्रॉफिट के अलावा ईशा अंबानी को हर महीने 35  लाख रुपये मंथली इंकम मिलती है। 

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों में है सालाना सैलरी

अगर बिना डिवाइड प्रॉफिट के गिना जाए तो ईशा अंबानी को सालाना इंकम 4.2 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी लाख करोड़ की कंपनी को करती हैं लीड

रिपोर्ट् की मानें तो ईशा अंबानी जिस रिलाइंस रिटेल को लीड कर रही हैं, उसकी कीमत 8,361 लाख करोड़ है। 

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी की कंपनी आरआरवीएल टॉप फोर कॉरपोरेशन में गिनी जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

आरआरवीएल फैला है बड़े पैमाने पर

आरआरवीएल करीब 18,500 लोकेशन और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म कवर करती है। इमनें ग्रोसरी, फैशन, लाइफस्टाइल के साथ ही फार्मास्यूटिकल्स भी शामिल है। 
 

Image credits: instagram

कटरीना कैफ के स्टाइलिश झुमके पहने ,पतिदेव कहेंगे "आय हाय तेरा झुमका"

ऐसा शिवलिंग जिसकी हर साल बढ़ती लंबाई,मणि से जुड़ा अनकहा रहस्य

न्यूली ब्राइड पर खूब खिलेंगी Nussrat Jahan की 10 Designer Saree

महफिल में दिखना है सबसे अलग,Try करें 8 Pearl Jewellery