Republic Day 2024: ऑफिस में दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें 10 ग्रीन सूट
Hindi

Republic Day 2024: ऑफिस में दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें 10 ग्रीन सूट

डिजाइनर सूट
Hindi

डिजाइनर सूट

26 जनवरी पर एथनिक और स्टाइलिश दिखने के लिए पैंट संग शॉर्ट कुर्ती ट्राई करें। ये सेसी लुक देने के साथ ऑफिस के लिए परफेक्ट है। आप न्यूज मेकअप संग अस वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
प्लाजो सेट
Hindi

प्लाजो सेट

सोनम बाजवा का ग्रीन प्लाजो सेट भी रिपब्लिक डे के लिए बेस्ट है। आप ग्रीन कुर्ती को व्हाइट प्लाजो और मल्टीकर दुपट्टे संग कैरी करें। मेकअप सिंपल करें। मिनिमल ज्वेलरी से लुक पूरा करें।

Image credits: our own
प्रिंट शरारा सेट
Hindi

प्रिंट शरारा सेट

26 जनवरी को आप प्रिंटेड शरारा सेट भी चुन सकती हैं। ये फॉर्मल लगने के साथ गजब का लुक देते हैं। आप नो ज्वेलरी लुक और न्यूड मेकअप के साथ अटायर को वियर करें। 

Image credits: our own
Hindi

कॉलर नेक सूट

कॉलर नेक सूट ग्लैम लुक के लिए बेस्ट है। 26 जनवरी को आप कॉलर नेक कुर्ती को एंकललेंथ पेंट संग वियर करें। ये फॉर्मल होने के साथ फैशन भी बरकरार रखेंगे। 

Image credits: our own
Hindi

अफगानी सूट

26 जनवरी को ऑफिस में अफगानी सूट भी पहन सकती हैं। अफगानी के साथ आप शर्ट कुर्ती या फिर शॉर्ट कुर्ती को ऑप्शन बना सकती हैं। आउटफिट संग मिनिमल गोल्डन ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: our own
Hindi

अनारकली सूट

रिपब्लिक डे पर एथनिक लुक चाहिए तो अनारकली सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐश्वर्या राय की तरह अनारकली सूट वियर कर गजब का लुक पा सककी हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अंगरखा सूट

करिश्मा कपूर ग्रीन अंगरखा सूट में खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस डिजाइन का सूट वियर कर सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा लुक उतना ही खिलेगा। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड सूट

कम बजट में स्टाइलिश लुक चाहिए तो जाह्नवी कपूर की तरह प्रिंटेड सूट चुनें। ये सस्ते होने के साथ ग्लैम लुक देने में कोई कमी नहीं रखते। 26 जनवरी के दिन आप इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

फुल लेथ सूंट

हानिया आमिर का सिल्क फुल लेंथ सूट भी 26 जनवरी के लिए बेस्ट है। उन्होंने नो ज्वेलरी लुक के साथ ग्लैम मेकअप चुना है। आप भी इस अटायर को चुन सकते हैं। 

Image credits: our own

बचेगा ज्वेलरी का खर्चा,साड़ी संग पहनें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

पिया देखेंगे चुपके चुपके ! जब पहनेंगी कृति सेनन के लहंगे रॉयल लहंगे

अंडर आर्म्स हो गए हैं काले ! फटाफट करें ये काम

Republic Day पर पहनें वाइट सलवार सूट , लगेंगी सोबर और ग्रेसफुल