Lifestyle

पिया देखेंगे चुपके चुपके ! जब पहनेंगी कृति सेनन के लहंगे रॉयल लहंगे

Image credits: our own

ग्रीन सिक्विन लहंगा

ग्रीन कलर के सिक्विन लहंगे के साथ कृति ने मैचिंग ज्वैलरी टीम अप किया है, खुले बालों में उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own

बीज एंब्रायडर्ड लहंगा

कृति ने हैवी एंब्रोइडर लहंगा पहना हुआ है। आजकल रेड कलर के लहंगे का फैशन कम हो गया है तो अगर आप अपनी वेडिंग में कुछ अलग लहंगे चाहती हैं तो यह बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Image credits: our own

लाइम ग्रीन एंब्रायडर्ड लहंगा

कृति ने लाइम ग्रीन एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पर किया है न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। परिवार की शादी के लिए यह लहंगा बेस्ट ऑप्शन है

Image credits: our own

डार्क ग्रीन लहंगा

अगर आप ब्लाउज की बजाय कुर्ते वाला लहंगा पहनना चाहते हैं तो इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। कृति ने इसके साथ ड्रॉप डाउन इयरिंग पहनी है आप चाहे तो बालों को खुला भी रख सकती हैं।

Image credits: our own

फ्यूशिया लहंगा

फ्यूशिया कलर के सैटिन लहंगे का कुर्ता शॉर्ट अनारकली स्टाइल है। कृति ने बालों को टाई किया है,हैवी इयरिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक को कैरी करके आप बहुत शानदार लगेंगी।

Image credits: our own

व्हाइट एंब्रोइडर्ड लहंगा

व्हाइट कलर के एंब्रायडर्ड लहंगे पर कृति ने बालों का जूड़ा बनाया है और उसमें गजरा लगाया हैं। ड्रॉप डाउन इयररिंग और मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

मल्टी कलर लहंगा

मल्टी कलर का यह लहंगा काफी घेरदार है और इसमें कनकन लगा हुआ है जो लहंगे के लुक को सेटल करता है। इस लहंगे के साथ आप चाहे तो मल्टी कलर ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगा

अगर आप थोड़ा हटके लहंगा चाहती हैं तो यह फ्लोरल लहंगा आपके लिए बेस्ट है। हल्के फुल्के फंक्शन में इस लहंगे के साथ आप लाइट ज्वेलरी पेयर करके कैरी कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

नेवी ब्लू लहंगा

नेवी ब्लू कलर के लहंगे पर सेक्विन का काम है। दुपट्टा नेट का है। अगर आप इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी या सिल्वर ज्वेलरी कैरी करती हैं तो शानदार लगेंगी।

Image credits: our own

अंडर आर्म्स हो गए हैं काले ! फटाफट करें ये काम

Republic Day पर पहनें वाइट सलवार सूट , लगेंगी सोबर और ग्रेसफुल

पिया का मन भाएंगी, जब पहनेंगी सना जावेद के 10 एथनिक ऑउटफिट

26 जनवरी को ऑफिस में लगेंगी सबसे अलग,पहनें ये 10 साड़ी डिजाइन