अंडर आर्म्स हो गए हैं काले  ! फटाफट करें ये काम
Hindi

अंडर आर्म्स हो गए हैं काले ! फटाफट करें ये काम

अंडर आर्म साफ़ रहना है ज़रूरी
Hindi

अंडर आर्म साफ़ रहना है ज़रूरी

अंडरआर्म की त्वचा भी बाकी शरीर की तरह ही है, जिसे सही देखभाल की ज़रूरत होती है। यह देखभाल ना होना ही काले अंडरआर्म्स का प्रमुख कारण है।

 

Image credits: our own
क्यों  होते हैं अंडर आर्म्स काले ?
Hindi

क्यों  होते हैं अंडर आर्म्स काले ?

अंडरआर्म्स पर डेड सेल्स इकट्ठा होते रहते हैं और काले स्पॉट का रूप ले लेते हैं। अल्कोहल वाले डियोड्रेंट, हेयर रिमूवल क्रीम, शेविंग और स्मोकिंग से भी अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं।

 

Image credits: our own
हर रोज़ करें सफाई
Hindi

हर रोज़ करें सफाई

हर दिन नहाते वक्त अंडरआर्म्स को साबुन से साफ करने के बाद क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं। बाकी शरीर की त्वचा की तरह यहां भी नमी की ज़रूरत होती है।
 

Image credits: our own
Hindi

एलोवेरा

हफ्ते में एक से दो बार अंडरआर्म्स को स्क्रब करके डेड स्किन निकालें। स्क्रबिंग के बाद एलोवेरा जेल लगाएं।
 

Image credits: our own
Hindi

वैक्स है बेहतर ऑप्शन

 शेविंग या हेयर रिमूवल क्रीम के बजाय वैक्स का प्रयोग करें।अल्कोहल युक्त डियोड्रेंट का इस्तेमाल न करें।

Image credits: our own
Hindi

आलू

आलू में माइल्ड ब्लीचिंग प्रोपर्टी होती हैं जो  त्वचा की रंगत निखरती है।इसके लिए एक आलू का रस लें और कॉटन बॉल की मदद से अंडरआर्म्स पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
 

Image credits: our own
Hindi

कॉफ़ी स्क्रब

एक चम्मच कॉफी में आधा नींबू का रस और आधा चम्मच शहद डालें। इस मिश्रण से अंडरआर्म्स में 5 से 8 मिनट तक स्क्रब करें और फिर धो लें। मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

 

Image credits: our own
Hindi

संतरे के छिलके का स्क्रब

एक चम्मच दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं, ऑरेंज पील पाउडर डालें कर पेस्ट बनाएं । हल्के हाथों से अंडरआर्म्स  स्क्रब करिए। 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
 

Image credits: our own
Hindi

बेकिंग सोडा पैक

एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक छोटा चम्मच नारियल तेल और आधे नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से फेंटें और अंडरआर्म पर लगा लें। 5 मिनट  बाद हल्के हाथ से मसाज करके इसे धो लें।

Image credits: our own

Republic Day पर पहनें वाइट सलवार सूट , लगेंगी सोबर और ग्रेसफुल

पिया का मन भाएंगी, जब पहनेंगी सना जावेद के 10 एथनिक ऑउटफिट

26 जनवरी को ऑफिस में लगेंगी सबसे अलग,पहनें ये 10 साड़ी डिजाइन

ये है पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला,भारत से भी स्पेशल कनेक्शन