26 जनवरी को ऑफिस में लगेंगी सबसे अलग,पहनें ये 10 साड़ी डिजाइन
lifestyle Jan 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pinterest
Hindi
टिशू साड़ी
26 जनवरी को स्कूल और ऑफिस के लिए व्हाइट टिशू साड़ी चुन सकती हैं। ये सेसी लुक देने के साथ एलिगेंट लगती हैं। मिनिमल मेकअप-लाइट ज्वेलरी साड़ी के साथ जंचेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड नेट साड़ी
26 जनवरी के दिन ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए अनुपमा की किंजल की प्रिंटेड नेट साड़ी पहनें। सिंपल-सोबर लुक के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
आइवरी साड़ी
गणतंत्र दिवस पर आलिया की आइवरी साड़ी भी चुन सकती हैं। साड़ी हैवी तो ब्लाउज सिंपल और मेकअप मिनिमल रखें। वन थर्ड स्लीव ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक बेस्ट लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन प्रिंट साड़ी
अगर आप सिंपल साड़ी चाहती हैं तो काजल अग्रवाल की कॉटन प्रिंट साड़ से इंसिप्रेशन लें। इसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग भी पेयर कर सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी संग लुक स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सॉटिन साड़ी
करीना ने प्लेन व्हाइट सॉटिन साड़ी को हैवी सिल्वर ब्लाउज संग वियर किया है। आप इस साड़ी को प्लेन ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक संग रिक्रिएट कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर बॉर्डर साड़ी
जाह्नवी कपूर ने स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज संग सिल्वर बार्डर व्हाइट साड़ी पेयर की है। ऑफिस के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। आप मैचिंग ब्लाउज और सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
चिकनकरी साड़ी
रिपब्लिक डे पर आप ऐश्वर्या राय की तरह चिकनकरी साड़ी भी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप चुना है। आप साड़ी संग मिनिमल और न्यूड मेकअप चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर मिरर वर्क साड़ी
अगर आप रिपब्लिक डे पर हैवी साड़ी की तलाश में हैं तो सिल्वर मिरर वर्क साड़ी भी ऑप्शन बना सकती हैं। साड़ी हैवी है इसलिए प्लेन ब्लाउज संग नो ज्वेलरी और नो मेकअप लुक चुनें।