Lifestyle

ये है पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला,भारत से भी स्पेशल कनेक्शन

Image credits: Social media

कौन है पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला ?

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की बात जगजाहिर है लेकिन उस मुल्क में कुछ हिंदू ऐसे भी है जो वहां की आवाम से ज्यादा अमीर हैं और आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।
 

Image credits: Social Media

रह चुकी हैं पाकिस्तान की पॉपुलर स्टार

ये कोई और नहीं पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस रही परवीन रिजवी उर्फ संगीता हैं। संगीता पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला मानी जाती हैं। 
 

Image credits: Social Media

विभाजन से पहले हुआ जन्म

परवीन रिजवी का जन्म ब्रिटिश भारत के कराची में 14 जून 1947 को हुआ था। उन्होंने एक्टिंग के दम पर पाकिस्तानी सिनेमा में खूब नाम कमाया और अलग पहचान बनाई।

Image credits: Social Media

पाकिस्तान सिनेमा का बड़ा नाम संगीता

संगीता पाकिस्तानी सिनेमा का बड़ा नाम है। उन्होंने अमन,कयामत,गुलाबो,निकाह,जूरा,काला, पुकार जैसी फिल्मों में अभिनय और निर्देशन का काम किया है।
 

Image credits: Social Media

करियर में सफल लव-लाइफ में असफल

संगीता की पहली शादी पाकिस्तानी एक्टर हूमांयु कुरेशी से हुई लेकिन ज्यादा साल टिकी नहीं दोनों की एक बेटी है। वहीं उन्होंने दूसरी शादी बिजनेसमैन नवीद अकबर से की थी।
 

Image credits: Social Media

दूसरी शादी में आईं दरारें

संगीता की दूसरी शादी में दरारे आ गईं और उन्होंने पति से अलग होने का फैसला लिया। नवीद और संगीता दो बेटियों के मां-बाप हैं। 
 

Image credits: Social Media

पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला

परवीन रिजवी उर्फ संगीता कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आईं। जिससे वह करोड़ों की कमाई करती हैं। वह पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला हैं।

Image credits: Social Media

कितनी है परवीन रिजवी की नेटवर्थ

फिलहाल परवीन रिजवी की नेटवर्थ की कोई सटीक जानकारी नहीं है हालांकि बताया जाता है की उनकी सलाना नेटवर्थ 39 करोड़ हैं। जो उन्हें पाकिस्तान के अमीरों के लिस्ट में शामिल करती हैं। 
 

Image credits: Social Media

कमाई में KL राहुल को कड़ी टक्कर देती हैं Athiya Shetty, जानें नेटवर्थ

बोल्ड सीन देने वाली इस एक्ट्रेस का करियर फ्लॉप फिर भी नेटवर्थ115 करोड़

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

11 करोड़ का मुकुट पहनेंगे रामलला, हीरा कारोबारी ने किया दान