ये है पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला,भारत से भी स्पेशल कनेक्शन
lifestyle Jan 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Social media
Hindi
कौन है पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला ?
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की बात जगजाहिर है लेकिन उस मुल्क में कुछ हिंदू ऐसे भी है जो वहां की आवाम से ज्यादा अमीर हैं और आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रह चुकी हैं पाकिस्तान की पॉपुलर स्टार
ये कोई और नहीं पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस रही परवीन रिजवी उर्फ संगीता हैं। संगीता पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला मानी जाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विभाजन से पहले हुआ जन्म
परवीन रिजवी का जन्म ब्रिटिश भारत के कराची में 14 जून 1947 को हुआ था। उन्होंने एक्टिंग के दम पर पाकिस्तानी सिनेमा में खूब नाम कमाया और अलग पहचान बनाई।
Image credits: Social Media
Hindi
पाकिस्तान सिनेमा का बड़ा नाम संगीता
संगीता पाकिस्तानी सिनेमा का बड़ा नाम है। उन्होंने अमन,कयामत,गुलाबो,निकाह,जूरा,काला, पुकार जैसी फिल्मों में अभिनय और निर्देशन का काम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
करियर में सफल लव-लाइफ में असफल
संगीता की पहली शादी पाकिस्तानी एक्टर हूमांयु कुरेशी से हुई लेकिन ज्यादा साल टिकी नहीं दोनों की एक बेटी है। वहीं उन्होंने दूसरी शादी बिजनेसमैन नवीद अकबर से की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
दूसरी शादी में आईं दरारें
संगीता की दूसरी शादी में दरारे आ गईं और उन्होंने पति से अलग होने का फैसला लिया। नवीद और संगीता दो बेटियों के मां-बाप हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला
परवीन रिजवी उर्फ संगीता कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आईं। जिससे वह करोड़ों की कमाई करती हैं। वह पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी है परवीन रिजवी की नेटवर्थ
फिलहाल परवीन रिजवी की नेटवर्थ की कोई सटीक जानकारी नहीं है हालांकि बताया जाता है की उनकी सलाना नेटवर्थ 39 करोड़ हैं। जो उन्हें पाकिस्तान के अमीरों के लिस्ट में शामिल करती हैं।