Lifestyle

डिनर के बाद ब्रश करने का सही समय | जानें ओरल हेल्थ के जरूरी टिप्स

Image credits: FREEPIK

डिनर के बाद कब करें ब्रश?

जानें सही समय और तरीका, ताकि दांतों का स्वास्थ्य बना रहे।

Image credits: FREEPIK

क्यों जरूरी है सही समय पर ब्रश करना?

रात में ब्रश करना दांतों की सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन डिनर के तुरंत बाद ब्रश करना नुकसानदायक हो सकता है।

Image credits: FREEPIK

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

डॉक्टर्स के अनुसार, खाने में एसिडिक चीजें हों तो मुंह का पीएच लेवल घटता है, जिससे इनेमल कमजोर हो जाता है। खाने के तुरंत बाद ब्रश से इनेमल को नुकसान हो सकता है।
 

Image credits: FREEPIK

कब करें ब्रश?

एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि डिनर के 30 मिनट बाद ब्रश करना बेहतर है। इससे लार का असर इनेमल को फिर से मिनरल्स बनाने का मौका देता है।
 

Image credits: FREEPIK

पानी से कुल्ला करें

डिनर के बाद सबसे पहले पानी से कुल्ला करें या थोड़ा पानी पिएं। इससे एसिड का असर कम होता है, और इनेमल की सुरक्षा बनी रहती है।

Image credits: FREEPIK

ब्रशिंग के सही तरीके

वर्टिकल मोशन में हल्के हाथों से ब्रश करें। सॉफ्ट-ब्रिसल वाले टूथब्रश का उपयोग करें ताकि इनेमल को कम नुकसान हो।

Image credits: FREEPIK

दो मिनट का समय दें

ब्रश करते समय कम से कम दो मिनट लगाएं और सभी दांतों को कवर करें। जीभ की सफाई करना न भूलें।

Image credits: FREEPIK

क्यों है ये सब जरूरी?

सही ब्रशिंग टेक्नीक और समय से ओरल हेल्थ बेहतर रहती है, दांतों की सेंसिटिविटी कम होती है और कैविटी का खतरा घटता है।
 

Image credits: FREEPIK

अपनी ओरल हेल्थ का ध्यान रखें

सही समय और तरीके से ब्रश कर के अपने दांतों को सुरक्षित रखें, ताकि लंबे समय तक वे स्वस्थ और मजबूत बने रहें।

Image credits: FREEPIK

ऐश्वर्या की शादी के बाद की वो 5 घटनाएं, जिनसे बदली उनकी लाइफ

सक्सेस होना है तो मुकेश अंबानी जैसी बनाओ रूटीन, यहां है डिटेल

कैंसर के ये शुरुआती संकेत पहचानें और बचाए जिंदगी

क्या आप भी रेड मीट के शौकिन हैं? जानें इसके नुकसान