कैंसर के ये शुरुआती संकेत पहचानें और बचाए जिंदगी

Lifestyle

कैंसर के ये शुरुआती संकेत पहचानें और बचाए जिंदगी

Image credits: Getty
<p>कैंसर की पहचान जितनी जल्दी हो, उतनी जल्दी इलाज संभव है। प्रारंभिक लक्षणों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।</p>

कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानना क्यों है जरूरी?

कैंसर की पहचान जितनी जल्दी हो, उतनी जल्दी इलाज संभव है। प्रारंभिक लक्षणों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

Image credits: Getty
<p>गांठ, निप्पल से डिस्चार्ज, निप्पल का रंग बदलना - ये सब संकेत हो सकते हैं। महिलाएं इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।</p>

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती संकेत

गांठ, निप्पल से डिस्चार्ज, निप्पल का रंग बदलना - ये सब संकेत हो सकते हैं। महिलाएं इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

Image credits: freepik
<p>खाना निगलने में तकलीफ, खून की उल्टी - ये संकेत फूड पाइप के कैंसर का इशारा कर सकते हैं।</p>

फूड पाइप के कैंसर के संकेत

खाना निगलने में तकलीफ, खून की उल्टी - ये संकेत फूड पाइप के कैंसर का इशारा कर सकते हैं।

Image credits: our own

पेट के कैंसर के लक्षण

उल्टी, वजन कम होना, भूख न लगना जैसे लक्षण पेट के कैंसर की ओर संकेत कर सकते हैं।

Image credits: Getty

कैंसर की पुष्टि कैसे होती है?

बॉडी स्कैन और बायोप्सी के जरिए पता लगाया जाता है कि शरीर में कैंसर कहां और किस स्तर का है।

Image credits: Getty

कैंसर का इलाज और उपचार

कुछ कैंसर तेजी से फैलते हैं, कुछ धीरे। इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, और ओरल टैबलेट शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Getty

कैंसर से बचाव के तरीके

एक्सरसाइज करें, स्वस्थ आहार लें, स्मोकिंग और शराब से बचें। लाइफस्टाइल में बदलाव से कैंसर का खतरा कम होता है।
 

Image credits: Getty

नियमित जांच से रखें सेहत का ख्याल

नियमित जांच करवाते रहें, ताकि कोई भी असामान्य लक्षण समय रहते पकड़ा जा सके।

Image credits: Getty

क्या आप भी रेड मीट के शौकिन हैं? जानें इसके नुकसान 

सुबह खाली पेट लौंग चबाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

स्टील सा मजबूत बनाना चाहते हैं लंग्स, जमकर खाएं ये 5 फूड्स

छठ व्रत के चमत्कारी फायदे: जानें सेहत पर इसके 4 बेहतरीन असर