फटी रह जाएंगी सास की आखें, जब पहनेंगी Rubina Dilaik से ब्लाउज डिजाइन
lifestyle Aug 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
रुबीना दिलैक ब्लाउज कलेक्शन
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस वक्त मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ स्टाइल के भी दीवाने है। अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन चुनें।
Image credits: Instagram@rubina
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो ब्रॉड स्ट्रिप पर रुबीना दिलैक सा डीप नेक ब्लाउज ऑप्शन बनाएं। ये साड़ी को स्टनिंग लुक देने के लिए बेस्ट है। आप इसे हैवी इयररिंग्स संग टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
स्टोनवर्क ब्लाउज
स्टोनवर्क ब्लाउज ट्रेंड में है। ये हैवी लुक देने के साथ आउटफिट में फ्यूजन डालता है। आप भी वन स्ट्रिप पर रुबीना जैसा ब्लाउज प्लेन-हैवी साड़ी संग टीमअप कर प्यारी लग सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
प्रिंटेड पैर्टन पर रुबीका दिलैक जैसा प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज गॉर्जियस लुक देने के लिए परफेक्ट है। स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये डिजाइन मिल जाएगी। इसे स्कर्ट साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
एंब्रॉयडरी ब्लाउज
थाई स्लिट साड़ी में रूबीना कहर ढा रही है। उनके लुक में वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। अगर आप भी हैवी ब्लाउज की तलाश में है तो इससे मिलता-जुलता डिजाइन चुनें।
Image credits: insta
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क का ट्रेंड फिर लौट आया है। ज्यादातर हसीनाएं मिरर वर्क ब्लाउज कैरी कर रही है। बाजार में बजट और डिजाइन के एकॉर्डिंग मिरर वर्क ब्लाउज के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
सिंपल ब्लाउज डिजाइन
पोल्का डॉट साड़ी में रुबीना दिलैक प्यारी लग रही हैं। अगर आप सिंपल साड़ी को फैशनेलबल बना सकती हैं तो रुबीना जैसा ब्लाउज टेलर से स्टिच कराएं।
Image credits: insta
Hindi
फैदर स्लीव ब्लाउज
राउंड नेक पर रुबीनी दिलैक जैसा फैदर स्लीव साटन साड़ी-लहंगे के साथ बेस्ट लुक देगा। आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो ऑप्शन बना सकती हैं।