Lifestyle

फटी रह जाएंगी सास की आखें, जब पहनेंगी Rubina Dilaik से ब्लाउज डिजाइन

Image credits: insta

रुबीना दिलैक ब्लाउज कलेक्शन

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस वक्त मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ स्टाइल के भी दीवाने है। अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन चुनें।

Image credits: Instagram@rubina

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो ब्रॉड स्ट्रिप पर रुबीना दिलैक सा डीप नेक ब्लाउज ऑप्शन बनाएं। ये साड़ी को स्टनिंग लुक देने के लिए बेस्ट है। आप इसे हैवी इयररिंग्स संग टीमअप करें।

Image credits: insta

स्टोनवर्क ब्लाउज

स्टोनवर्क ब्लाउज ट्रेंड में है। ये हैवी लुक देने के साथ आउटफिट में फ्यूजन डालता है। आप भी वन स्ट्रिप पर रुबीना जैसा ब्लाउज प्लेन-हैवी साड़ी संग टीमअप कर प्यारी लग सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड पैर्टन पर रुबीका दिलैक जैसा प्रिंटेड ब्रालेट ब्लाउज गॉर्जियस लुक देने के लिए परफेक्ट है। स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ये डिजाइन मिल जाएगी। इसे स्कर्ट साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

थाई स्लिट साड़ी में रूबीना कहर ढा रही है। उनके लुक में वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। अगर आप भी हैवी ब्लाउज की तलाश में है तो इससे मिलता-जुलता डिजाइन चुनें।

Image credits: insta

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क का ट्रेंड फिर लौट आया है। ज्यादातर हसीनाएं मिरर वर्क ब्लाउज कैरी कर रही है। बाजार में बजट और डिजाइन के एकॉर्डिंग मिरर वर्क ब्लाउज के कई डिजाइन मिल जाएंगे।  

Image credits: insta

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

पोल्का डॉट साड़ी में रुबीना दिलैक प्यारी लग रही हैं। अगर आप सिंपल साड़ी को फैशनेलबल बना सकती हैं तो रुबीना जैसा ब्लाउज टेलर से स्टिच कराएं। 

Image credits: insta

फैदर स्लीव ब्लाउज

राउंड नेक पर रुबीनी दिलैक जैसा फैदर स्लीव साटन साड़ी-लहंगे के साथ बेस्ट लुक देगा। आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

नस-नस में दौड़ उठेगी देशभक्ति, 15 अगस्त पर देखें ये 10 फिल्में

Party के लिए BEST, हार्दिक पांड्या की GF Jasmin Walia से सिजलिंग Dress

रग-रग में जगेगी देशभक्ति, Independence Day 2024 में भेजें शायरी-संदेश

15 अगस्त को दिखेंगी अप्सरा से सुंदर, Try करें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन