Lifestyle

15 अगस्त को दिखेंगी अप्सरा से सुंदर, Try करें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

Image credits: instagram

15 अगस्त साड़ी कलेक्शन

देश को 78वें स्वतंत्रता दिवस का इंतजार बेसब्री से है। स्कूल से ऑफिस तक में फंक्शन आयोजित किया जाता है ऐसे में आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो 15 अगस्त के लिए ऐसी साड़ी चुनें।

Image credits: instagram

सिल्क साड़ी

पूजा हेगड़े की ऑरेंज सिल्क साड़ी 15 अगस्त को ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है। उन्होंने हैवी जूलरी संग इसे टीमअप किया है। आप सिंपल दिखना चाहती हैं तो एसोसिरीज एवॉइड करें।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

आर्गेंजा सिल्क साड़ी में आलिया भट्ट कमाल लग रही है। साड़ी में डिजिटल प्रिंट वर्क है। उन्होंने सीक्वेन स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल मेकअप चुना। आप ऑफिस के लिए इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

गोटा वर्क ग्रीन साड़ी

कृति सेनन की डबल शेड ग्रीन साड़ी भी स्वतंत्रता दिवस के लिए चूज कर सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक में चार चांद लगाएगा। आप प्लेन ब्लाउज और गोल्डन इयररिंग्स संग लुक पूरा करें। 

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी

इंडिपेंडेंस डे पर कंगना रनौत सी बनारसी साड़ी भी प्यारी लगेगी। अगर मैरिड हैं तो इसे वाइब्रेंट मेकअप संग स्टाइल करें। वहीं कॉलेज-ऑफिस के अकॉर्डिंग हैवी जूलरी न पहनें। 

Image credits: instagram

एंब्रॉयडरी ग्रीन साड़ी

जश्न ए आजादी में रश्मिका मंदाना सी एंब्रॉयडरी ग्रीन साड़ी भी आप वियर कर सकती हैं। उन्होंने ब्रॉड स्टेप ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स संग इसे टीमअप किया है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

वहीं ऑफ कलर में साड़ी पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट सी ऑर्गेंज साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज,मैचिंग हुकप्स और वाइब्रेंट मेकअप के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद होती है। ऑफिस में फैशनेलबल दिखने के लिए कृति सेनन जैसी साड़ी से बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। आप इसे वी नेक ब्लाउज संग टीमअप करें।

Image credits: instagram

टिशू सिल्क साड़ी

स्वतंत्रता दिवस जश्न के लिए आप ऑफ व्हाइट टिशू सिल्क से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। ये साड़ी नॉर्मल जूलरी के साथ प्यारी लगेगी। आप आजादी के जश्न में इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Find Next One