Party के लिए BEST, हार्दिक पांड्या की GF Jasmin Walia से सिजलिंग Dress
lifestyle Aug 14 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
लेस ए लाइन पेंसिल स्कर्ट
सिजलिंग लुक के लिए आप लेस वाली ब्लैक या फिर व्हाइट कलर की ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए वियर कर सकती हैं। पेंसिल स्कर्ट में हाई थाई स्लिट लुक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मिनी सिल्वर ड्रेस
अगर पार्टी की जान बना है तो Jasmin Walia की सिल्वर मिनी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। ऐसी ड्रेस आपको आसानी से 2000 की कीमत में मिल जाएंगी।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस
मैसी बन के साथ जैस्मीन ने बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस वियर की है। साथ में सिल्वर शिमरी पर्स भी कैरी किया है। ऐसा हॉट पार्टी लुक कैसा रहेगा?
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
सीक्वेन हाई थाई स्लिट ड्रेस
जैस्मिन को अपना फिगर फ्लॉन्ट करना बेहद पसंद है। उनकी पार्टी वियर ड्रेस में आपको सिजलिंग अवतार मिलेगा। सीक्वेन हाई थाई स्लिट ड्रेस के साथ आप बिग हूप्स कैरी कर सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मिनी बस्टियर ड्रेस
बस्टियर ड्रेस क्लीवेज शो करने के साथ ही टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आपको ऐसी ड्रेस पसंद है तो आप 3 से 5 हजार तक में बेहतरीन मिनी बस्टियर ड्रेस खरीदें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
ऑफ शोल्डर टॉप मिनी स्कर्ट
मिनी ड्रेस की दीवानी लड़कियों के लिए Jasmin Walia की ऑफ शोल्डर टॉप मिनी स्कर्ट लुक को रिक्रिएट करना अच्छा ऑप्शन रहेगा। आप साथ में मिनी क्लच या बैग ले सकती हैं।