Party के लिए BEST, हार्दिक पांड्या की GF Jasmin Walia से सिजलिंग Dress
Hindi

Party के लिए BEST, हार्दिक पांड्या की GF Jasmin Walia से सिजलिंग Dress

लेस ए लाइन पेंसिल स्कर्ट
Hindi

लेस ए लाइन पेंसिल स्कर्ट

सिजलिंग लुक के लिए आप लेस वाली ब्लैक या फिर व्हाइट कलर की ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए वियर कर सकती हैं। पेंसिल स्कर्ट में हाई थाई स्लिट लुक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Image credits: INSTAGRAM
मिनी सिल्वर ड्रेस
Hindi

मिनी सिल्वर ड्रेस

अगर पार्टी की जान बना है तो Jasmin Walia की सिल्वर मिनी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। ऐसी ड्रेस आपको आसानी से 2000 की कीमत में मिल जाएंगी। 

Image credits: INSTAGRAM
बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस
Hindi

बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस

मैसी बन के साथ जैस्मीन ने बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस वियर की है। साथ में सिल्वर शिमरी पर्स भी कैरी किया है। ऐसा हॉट पार्टी लुक कैसा रहेगा?

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सीक्वेन हाई थाई स्लिट ड्रेस

जैस्मिन को अपना फिगर फ्लॉन्ट करना बेहद पसंद है। उनकी पार्टी वियर ड्रेस में आपको सिजलिंग अवतार मिलेगा। सीक्वेन हाई थाई स्लिट ड्रेस के साथ आप बिग हूप्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मिनी बस्टियर ड्रेस

बस्टियर ड्रेस क्लीवेज शो करने के साथ ही टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट करती हैं। अगर आपको ऐसी ड्रेस पसंद है तो आप 3 से 5 हजार तक में बेहतरीन मिनी बस्टियर ड्रेस खरीदें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप मिनी स्कर्ट

मिनी ड्रेस की दीवानी लड़कियों के लिए  Jasmin Walia की ऑफ शोल्डर टॉप मिनी स्कर्ट लुक को रिक्रिएट करना अच्छा ऑप्शन रहेगा। आप साथ में मिनी क्लच या बैग ले सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

रग-रग में जगेगी देशभक्ति, Independence Day 2024 में भेजें शायरी-संदेश

15 अगस्त को दिखेंगी अप्सरा से सुंदर, Try करें साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

रक्षाबंधन 2024 में लाल रंग के 8 कपड़ों में दिखेगा Stree का सुंदरी Look

किंग जैसी हार्दिक पांड्या की लग्जरी लाइफ, जानें नेटवर्थ