Lifestyle

फ्लावर नहीं लगेंगी फ़ायर, जब पहनेंगी रश्मिका मंदाना से 7 कुरता सेट

Image credits: our own

ब्रोकेड कुर्ता सेट

ब्रोकेड कुर्ता सेट आजकल ट्रेंड में है, रश्मिका ने पिंक ब्रोकेड कुर्ता सेट पहना है जिसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी किया है। आप चाहे तो पिंक दुपट्टा भी साथ ले सकती हैं।

 

 

 

Image credits: our own

रेयान शरारा सेट

गर्मियों में रेयान कंफर्टेबल फैब्रिक होता है और शरारे का फैशन चल रहा है तो अगर आप कंफर्ट और स्टाइल का फ्यूजन पहनना चाहती हैं तो रश्मिका के ब्लू शरारा सेट को कॉपी कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

ब्राउन एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट

फेस्टिवल का फंक्शन में रश्मिका का यह ब्राउन स्ट्राइप्ड कुर्ता सेट पहनकर आप परी लगेंगी। रश्मिका ने यहां एचडी मेकअप और ड्रॉप इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

 

 

Image credits: our own

पिंक शरारा सेट

रश्मिका ने यहां डिजिटल प्रिंट का शरारा सेट पहना है। खुले बाल और लाइट मेकअप से उन्होंने टीम अप किया है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी करें सुंदर लगेगी।

 

 

Image credits: our own

येलो अनारकली

येलो कलर की फ्लोर लेंथ अनारकली के साथ रश्मिका ने फ्यूशिया पिंक दुपट्टा कैरी किया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

 

 

Image credits: our own

पिंक अनारकली कुर्ता सेट

अगर आप सिंपल और सोबर लुक में अनारकली कुर्ता सेट पहनना चाहती हैं तो रश्मिका के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन झुमकी बहुत प्यारी लगेगी।

Image credits: our own

हर जगह दिखेगा जलवा ही जलवा,जब पहनेंगी Nikki Tamboli जैसे 10 ब्लाउज

ईशा-आकाश या अनंत,किसकी शादी में मुकेश अंबानी ने ज्याद किया खर्च?

सभी फिगर में उभरेगी खूबसूरती! नेट साड़ी के साथ पहन कर देखें 9 Blouse

38 की उम्र में मिलेगा छरहरा बदन,फॉलो करें Radhika Apte की डाइट प्लान