Hindi

दिल के शोले भड़केंगे, जब पहन के निकलेंगी सामंथा जैसे ब्लाउज डिज़ाइन

Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो सामंथा की तरह ब्रॉड नेक स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी आसान है जो कोई भी टेलर आसानी से सी देगा।


 

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

सामंथा ने यहां सेक्विन  और मोतियों के काम का ब्लाउज पहना है जिसकी स्लीव्स  पफ हैं। लहंगे के साथ यह ब्लाउज बहुत सुंदर लुक देगा।

 

Image credits: instagram
Hindi

रैप ब्लाउज डिजाइन

अगर आप हॉट नजर आना चाहती हैं तो लहंगे के लिए सामंथा की तरह रैप ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी बोल्ड नजर आएगा।

 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन

सामंथा ने यहां स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिज़ाइन बनवाया है जो फुल एंब्रायडर्ड है और बॉर्डर पर मिरर लेस लगी हुई है। यह ब्लाउज डिजाइन लहंगा और साड़ी दोनों के साथ अच्छा लगेगा।

 

Image credits: instagram
Hindi

बैक डिजाइन

सामंथा यहां अपने ब्लाउज की बैक डिजाइन को एक्सप्लोर कर रही है। उन्होंने हॉल्टर नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन पहना है जो काफी कूल लग रहा है।

 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

नेट की साड़ी पर इस तरह का ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बहुत ही शानदार लगता है। इसे रोज गोल्ड ज्वेलरी के साथ करी करें अप्सरा लगेंगी।

Image credits: instagram

दिलों में बजेगी गिटार, जब स्टाइल करेंगी ऐसे Blouse Designs

40 में लगेंगी शोख हसीना जब पहनेंगी,श्रेया घोषाल के अनारकली कुरता सेट

सांवली पीठ भी करेगी शाइन,जब पहनेंगी ट्रेंडी बैकलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

खंबे जैसी नहीं लगेंगी लंबी, टॉल गर्ल्स पहनें Katrina Kaif जैसे ब्लाउज