लट्टू हो जाएगा BF,पहन कर तो देखें Anjali Arora के Blouse Designs
Hindi

लट्टू हो जाएगा BF,पहन कर तो देखें Anjali Arora के Blouse Designs

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

अंजलि अरोड़ा ने ब्रोकेड लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन में हैवी वर्क ब्लाउज पेयर किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी संग टीमअप कर सकती है। बाजार में 1000 के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: instagram
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो अंजलि अरोड़ा का ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसे आप प्रिंटेड लहंगे और साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में मिनिमल जूलरी खिलेगी।

Image credits: Instagram
एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

लीफ पैर्टन पर अंजलि अरोड़ा का एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन पार्टी वियर के लिए परफेक्ट लुक दे रहा है। आप चोकर नेकलेस और हैवी इयररिंग्स के साथ ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: PTI
Hindi

डीपनेक ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न पर आप डीपनेक ब्लाउज डिजाइन वियर कर सकती हैं। अंजलि अरोड़ा ने प्लेन लहंगे के साथ इसे स्टाइल किया है। आप इसे साड़ी के साथ भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन

अंजलि अरोड़ा का स्ट्रिप पर सीक्वेंस ब्लाउज अच्छा लग रहा है। आप भी मिनिमल मेकअप के साथ ये लुक रिक्रिएट करें। बोटनेक डिजाइन में आप इसे सिलवा भी सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ट्रांसपेरेंट नेक ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क लहंगे के साथ अंजलि अरोड़ा ने ग्रीन ट्रांसपेरेंट ब्लाउज वियर किया है। आप भी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज टेलर से 500-700 में सिलवा सकती हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

पोंचू डिजाइन ब्लाउज

आजकल पोंचू डिजाइन ब्लाउज भी खूब ट्रेंड में है। अंजलि अरोड़ा ने पिंक सफान साड़ी के साथ मैचिंग पोंचू ब्लाउज चुना है। बाजार में 800-900 में ये डिजाइन आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram

हीरामंडी की आलमज़ेब के लिबास में लगेंगीं माहजबीं,शौहर कहेंगे माशाअल्लाह

सुडौल दिखेंगे हैवी ब्रेस्ट, वियर करें काजोल जैसे ब्लाउज डिजाइन

World Laughter Day 2024: एक नहीं ज्यादा हंसने के कई फायदे,जानें यहां

दो बच्चों की मां होकर भी लगेंगी पटाखा,फॉलो करें Anushka Sharma की डाइट