Hindi

100% लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें Jasmin Bhasin के 8 Summer Suit

Hindi

शॉर्ट अनारकली सूट

सिल्वर जरी से सजे अनारकली सूट में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन का पार्टी लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है। आप गर्मियों की पार्टी में ऐसे लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/jasminbhasin2806
Hindi

अंगरखा अनारकली सूट

अंगराखा पैटर्न वाले फ्लोर लेंथ सूट आप गर्मियों में किसी भी खास ओकेजन में कैरी कर सकती हैं। अगर आपने अब तक ऐसे सूट नहीं खरीदें तो अब इन्हें जरूर लें। 

Image credits: instagram/jasminbhasin2806
Hindi

शरारा सूट

सिंपल सूट की इमेज से हटकर कुछ नया ट्राई करना है तो गर्मियों में आप वाइब्रेंट कलर के शरारा सेट पहन सकती हैं। मौसम के हिसाब से आप कॉटन फैब्रिक शरारा सूट खरीदें।स्

Image credits: instagram/jasminbhasin2806
Hindi

लेस कॉटन सूट

स्ट्रेट सूट या फिर अनारकली के अलावा गर्मियों में लेस कॉटन सूट वियर करके देखें। लेस वर्क वाले सूट में लड़कियां वाकई संस्कारी और भोली-भाली दिखती हैं। 

Image credits: instagram/jasminbhasin2806
Hindi

स्ट्रेट कुर्ता पैंट सूट

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजे ब्लू एंड व्हाइट कॉटन सूट के क्या ही कहनें। गर्मियों में ऐसे सूट आपको राहत देने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देते हैं। 

Image credits: instagram/jasminbhasin2806
Hindi

पटियाला सूट

अगर आप पतली हैं तो लुक को गॉर्जियस दिखाने के लिए स्लीवलेस कॉटन पटियाला सूट वियर करें। आपको आसानी से पटियाला सेट 700 रुपये में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram/jasminbhasin2806
Hindi

चुनरी प्रिंट सूट

सिल्क के चुनरी प्रिंट सूट भी ट्रेंड में रहते हैं। आप अपनी पसंद का कलर चुन शॉर्ट कुरते के साथ लूज पैंट पहन सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स पहनें। 

Image credits: instagram/jasminbhasin2806

लहंगा या साड़ी, Kangana के 8 ब्लाउज पड़ेंगे दूसरों के Look पर भारी

बिंदास क्वीन का बिगड़ा फैशन, मॉडर्न की जगह वार्डरोब में पहुंचीं सिंपल

एनर्जी और फिट बॉडी का कॉम्बो हैं, PM Narendra Modi के 7 फेवरेट Foods

ठाठ के साथ फैशन में नंबर 1 UP की ये नेत्रियां,लाखों की साड़ी और...