Lifestyle

कॉकटेल पार्टी में लगेंगी बवाल!Try करें Shanaya Kapoor के बॉडीकॉन ड्रेस

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन

बला का खूबसूरत कैसे लगा जाए ये कोई शनाया कपूर से सीखे। भले ही शनाया कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी ग्रीन फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस सेलेब्स जैसा फील दे रही है।

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

शिमरी हाई थाई स्लिट ड्रेस

कॉटटेल पार्टी लुक के लिए शनाया कपूर की ब्लू शिमरी हाई थाई स्लिट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। आप इस तरह की ड्रेस 2000 रुपये में आसानी से ले सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

कटआउट फुल स्लीव ड्रेस

सिंपल एंड सोबर लुक के लिए शनाया कपूर जैसी कटआउट फुल स्लीव ड्रेस से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ मैचिंग ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

बैकलेस वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

सेक्सी एंड गॉर्जियस लुक के लिए शनाया जैसी ड्रेस का रिक्रिएशन करना फायदे का सौदा रहेगा। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो बैकलेस वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई करें। 

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

एम्बेलिस्ड मिनी बॉडीकॉन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी में अगर प्लेन पहनने का मन नहीं है तो Embellished Bodycon Mini Dress भी आप चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

कॉलर लुक हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस

मिनी ड्रेस में कॉलर लुक जरा हटके है। अगर कुछ फंकी ट्राई करना है तो नेक में कॉलर डिजाइन वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस ऑनलाइन खरीदें।  

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

व्हाइट साटन ड्रेस

इस लुक में शनाया का लुक एकदम रॉयल लग रहा है। आप व्हाइट साटन ड्रेस के साथ चेन और ड्रॉप ईयररिंग्स पहन सकती हैं।  

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

प्लीटेड ड्रेस

प्लीटेड बॉडीकॉन ड्रेस कम ही देखने को मिलती हैं। शनाया कपूर की क्रोसेट डिजाइन वाली ड्रेस में साइड स्लिट उन्हें हॉट डीवा बना रहा है। 

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

फ्रिल कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस

शनाया ने लुक को कूल बनाने के लिए कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस में फ्रिल डिजाइन कैरी किया है। हॉल्टर नेक व्हाइट ड्रेस टोंड फिगर गर्ल्स पर खूब जंचेगी। 

Image credits: instagram/ Shanaya Kapoor

टेलर भैया कॉपी करेंगे डिजाइन, जब सिलवाएंगी 8 डिजाइनर ब्लाउज

YRKKH की रूही सी बन जाएंगी हॉट एंड ग्लैमर, ट्राई करें 7 डिजाइनर ब्लाउज

लग्जरी क्रूज,12 प्लेन,600 स्टॉफ,ऐसी होगी Anant Ambani की प्री वेडिंग

पतिदेव की बढ़ जाएंगी धड़कन , जब पहनेंगी पूजा बनर्जी से बैकलेस ब्लाउज