बला का खूबसूरत कैसे लगा जाए ये कोई शनाया कपूर से सीखे। भले ही शनाया कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी ग्रीन फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस सेलेब्स जैसा फील दे रही है।
कॉटटेल पार्टी लुक के लिए शनाया कपूर की ब्लू शिमरी हाई थाई स्लिट ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। आप इस तरह की ड्रेस 2000 रुपये में आसानी से ले सकती हैं।
सिंपल एंड सोबर लुक के लिए शनाया कपूर जैसी कटआउट फुल स्लीव ड्रेस से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ मैचिंग ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें।
सेक्सी एंड गॉर्जियस लुक के लिए शनाया जैसी ड्रेस का रिक्रिएशन करना फायदे का सौदा रहेगा। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो बैकलेस वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई करें।
कॉकटेल पार्टी में अगर प्लेन पहनने का मन नहीं है तो Embellished Bodycon Mini Dress भी आप चूज कर सकती हैं।
मिनी ड्रेस में कॉलर लुक जरा हटके है। अगर कुछ फंकी ट्राई करना है तो नेक में कॉलर डिजाइन वाली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस ऑनलाइन खरीदें।
इस लुक में शनाया का लुक एकदम रॉयल लग रहा है। आप व्हाइट साटन ड्रेस के साथ चेन और ड्रॉप ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
प्लीटेड बॉडीकॉन ड्रेस कम ही देखने को मिलती हैं। शनाया कपूर की क्रोसेट डिजाइन वाली ड्रेस में साइड स्लिट उन्हें हॉट डीवा बना रहा है।
शनाया ने लुक को कूल बनाने के लिए कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस में फ्रिल डिजाइन कैरी किया है। हॉल्टर नेक व्हाइट ड्रेस टोंड फिगर गर्ल्स पर खूब जंचेगी।