Lifestyle

सल्लू-SRK से अमीर Heeramandi की ये हसीना,नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान

Image credits: pinterest

ब्लॉकबस्टर हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है रॉयल अवतार से लेकर आउटफिट तक सभी फैंस को पसंद आए।

Image credits: instagram

हीरामंडी को मिला प्यार तो आलमजेब हुईं ट्रोल

वेब सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल की एक्टिंग फैंस को पसंद नहीं आई और उन्हें इसके लिए ट्रोल किया गया लेकिन एक्ट्रेस पर इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ा।
 

Image credits: Instagram

स्टार किड है शर्मिन सहगल, संजय लीला भंसाली से है नाता

शर्मिन सहगल जानी मानी स्टार किड है वह संजय लीला भंसाली की बहन बेला भंसाली सहगल की बेटी है संजय लीला भंसाली एक्ट्रेस के सगे मामा लगते हैं इसलिए भी उन्हें ट्रोल किया गया।

Image credits: Instagram

हीरामंडी की सबसे अमीर एक्ट्रेस शर्मिन सहगल

शर्मिन सहगल की एक्टिंग भले दर्शकों को ना पसंद आई हो लेकिन क्या आप जानते हैं वह हीरामंडी की सबसे अमीर और लग्जरी लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस है जिनकी नेटवर्थशाहरुख सलमान से ज्यादा है। 
 

Image credits: pinterest

बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं शर्मिन सहगल

शर्मिन सहगल ने 2023 में बिजनेसमैन अमन मेहता से शादी की है। वह Torrent Group और Torrent Pharmaceuticals में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कमान संभाल रहे हैं।

Image credits: pinterest

40 देश में बिजनेस करती है ससुर की कंपनी

शर्मिन सहगल के ससुर समीर मेहता कंपनियों की देखभाल कर रहे हैं उनका बिजनेस 40 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है यह कंपनी करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में रेवेन्यू जेनरेट करती है।

Image credits: pinterest

कितनी है शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता की नेटवर्थ

जानकर हैरानी होगी अमन मेहता के पिता और उनके फैमिली की नेटवर्क 53800 करोड़ है जबकि शाहरुख खान की नेटवर्थ 6300 करोड़ और सलमान खान 2900 करोड़ नेटवर्थ के साथ आते हैं।

Image credits: pinterest

22 बार Cannes पहुंची ऐश्वर्या के 7 OMG Look, 5वां लुक है एकदम बवाल!

Cannes में ऐश्वर्या से ज्यादा उर्वशी के जलवे,फैंस बोले-बार्बी आ गई

मेहंदी हो या हल्दी,स्किनी गर्ल्स को ग्लैमरस लुक देंगे 8 बैकलेस Blouse

एथनिक में ग्लैमर का तड़का लगाएंगे Hina Khan के 10 Blouse Designs