Lifestyle

पार्टी में खिल उठेंगी फूल-सी जब पहनेंगी सेलेब्स के न्यू ब्लाउज डिजाइन

Image credits: social media

मौनी राय के बैक ब्लाउज डिजाइन से चमक उठेगा लुक

लहंगा हो साड़ी बैक Deep cut blouses में डोरियां खूब फबती हैं। दो डोरीके साथ ब्लाउज का बैक लुक बहुत प्यारा लगता है। 

Image credits: social media

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में कौड़ी की लटकन लगती है प्यारी

सुरभि चंदना का ऑफ शोल्डर ब्लाउज टीनएज गर्ल्स पर बहुत प्यारा लगेगा। इस तरह के डिजाइन को साड़ी और ब्लाउज दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: social media

डीप वी नेक ब्लाउज विद लटकन

एम्ब्रॉयडरी लहंगे के साथ लटकन वाले स्लीवलेस ब्लाउज सिग्ननेचर इयरिंग्स के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। 

Image credits: social media

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

अपने वार्डरोब में गोल्डन और सिल्वर डीप नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर शामिल करें। ऐसे ब्लाउज साड़ी और लहंगे के साथ सेक्सी लुक देते हैं। 

Image credits: social media

ऑफ शोल्डर स्लीव ब्लाउज

खुशी कपूर का ऑफ शोल्डर स्लीव ब्लाउज लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन है। डीसेंट लुक के लिए आप ये ब्लाउज जरूर ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: social media

एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव्स ब्लाउज

एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव्स ब्लाउज आप पार्टी वियर के लिए ट्राई कर सकती हैं। मोतियों की लटकन इस लुक को इनहेंस करती है। 

Image credits: social media

पड़ोसी भूल जाएंगे चांद देखना , जब पहनेंगी मन्नारा चोपड़ा के कुर्ता सेट

तपती गर्मी में लगेंगी कूल, पहने रवीना टंडन के Summers Outfit

लग्जरी थे मुख्तार अंसारी के शौक,मछली के लिए जेल में खुदवाया तालाब

शिल्पा शेट्टी की तरह करें रणथंभौर की जंगल सफारी, यादगार रहेगी ट्रिप