Travel

शिल्पा शेट्टी की तरह करें रणथंभौर की जंगल सफारी, यादगार रहेगी ट्रिप

Image credits: social media

राजस्थान के रणथंभौर राष्‍ट्रीय उद्यान

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल में बच्चों के साथ जंगल सफारी ट्रिप प्लान की थी। आप भी बच्चों के साथ समर में राजस्थान के रणथंभौर राष्‍ट्रीय उद्यान में आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Image credits: social media

रणथंभौर में वीकेंड में ट्रिप करें प्लान

अगर आप वीकेंड में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये समय रणथंभौर में जंगल सफारी के लिए बेस्ट माना जाता है। 

Image credits: social media

टूरिस्‍ट जीप से ले जंगली जानवरों को खूबसूरत नेचर का मजा

टूरिस्‍ट जीप की मदद से आप बच्चों और फैमिली के साथ जंगल के जानवरों और नेचर की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं। 
 

Image credits: social media

टाइमिंग चुन कर करें वेबसाइट में बुकिंग

आप ranthamboretigerreserve.in वेबसाइट में जाकर अपनी पसंदीदा डेट के साथ ही जिप्सी या कैंटर चुन सकते हैं। 

Image credits: social media

करें 6 सीटर जीप का चयन

अगर परिवार में 5 या 6 लोग हैं तो आप 6 सीटर जीप का चयन करें। आपको इसके लिए 1800 प्रति व्‍यक्ति रुपये देने होंगे। 

Image credits: social media

365 दिन पहले भी कर सकते हैं रणथंभौर जंगल सफारी की बुकिंग

ऐसा नहीं है कि आप जंगल सफारी के लिए तुरंत ही बुकिंग करें। अगर आप भविष्य में जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले से भी बुकिंग कर सकते हैं। आपको तुरंत ही पैसे पे करने होंगे। 

Image credits: social media

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें

बेटे अनंत की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी के ये लुक हैं एकदम रॉयल!

न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए बेस्ट है इंडिया के ये टॉप 10 प्लेस