लग्जरी थे मुख्तार अंसारी के शौक,मछली के लिए जेल में खुदवाया तालाब
Image credits: X Twitter
UP में था मुख्तार अंसारी का रुतबा
मु्ख्तार अंसारी का गुरुवार देर रात कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई। आखिरी वक्त में चाहे वह तिलतिल कर मरा हो लेकिन वक्त था जब सूबे में उसकी तूती बोलती थी।
Image credits: social media
मुख्तार अंसारी से कांपते थे अफसर
मुख्तार अंसारी के रसूख का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि आम जनता क्या उसके आगे बड़े-बड़े अधिकारी कांपते थे लेकिन समय का पहिया घूमता जरुर है।
Image credits: social media
मुख्तार अंसारी का चर्चित किस्सा
बात उन दिनों की है जब 2005 में कृष्णनंद राय की हत्या के बाद मऊ में हिंसा भड़क उठी थी। मुख्तार ने सरेंडर कर दिया था। उस वक्त वह विधायक था तो उसे गाजीपुर जेल में रखा गया।
Image credits: social media
जेल में जीता लग्जरी जिंदगी
मुख्तार के लिए गाजीपुर जेल घर जैसी थी। वहीं पर पूर्वांचल से बिहार तक रेलवे,क्रैप और कोयला के ठेकों कै फैसले देता था मोबाइल का इस्तेमाल तो आमबात थी।
Image credits: social media
खाने का शौकीन मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी जायकेदार खाने का शौकीन था। उसे अलग-अलग तरह के पकवान खाना पसंद था। जेल के अंदर उसका पसंदीदा भोजन बनाया जाता था।
Image credits: X Twitter
जेल के अंदर खुदवा डाला तालाब
एक बार मुख्तार को ताजी मछली खाने का मन हुआ लेकिन जब उसे ये मिली तो उसने जेल के अंदर तालाब खुदवा डाला था। ऐसे में उसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Image credits: social media
पूर्व DJP बृजलाल ने भी मानी थी बात
मुख्तार अंसारी के पुलिस स्टेशन के अंदर तालाब खुदवाने की बाद खुद पूर्व DJP बृजलालऔर राज्यसभा सांसद बृजलाल ने भी मानी थी।