सर्दियों में घर पर बनाएं पंजाबी स्टाइल सरसों का साग
lifestyle Dec 08 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
सर्दियों में सरसों का साग
सर्दियों में सरसों का साग नहीं खाया तो क्या खाया। ऐसे में अगर आपको सरसों का साग पसंद है लेकिन बनाना नहीं आता तो हम आपको आसान रेसिपी बताएंगे। जिसे खाकर फैमिली उंगली चाटती रह जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
सरसो के साग के लिए जरूरी सामाग्री
5 कप सरसों की पत्ते
5 कप कटी हुई पालक
आधा कप कटा हुआ प्याज
दो चम्मच अदरक,लहसुन
आधी चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
1\2 हल्दी
आधा चम्मच लाल मिर्च
चुटकी भर हींग
3 चम्मच घी
नमक स्वादनुसार
Image credits: our own
Hindi
सरसों-पालक को उबाल लें
सरसों का साग बनाने के लिए सबसे पहले सरसों और पालक को गरम पानी में उबाले लें और 5-7 मिनट तक पकाएं। इसके बाद दोनों को पानी से अलग कर दें और थोड़ी देर के लिए रख दें।
Image credits: our own
Hindi
पालक-सरसों का बनाएं मिक्चर
जब पालक और सरसों ठंडा हो जाएं तो इन्हें मिक्सर में पीस लें। इस दौरान थोड़ा से मिक्सर में थोड़ा से पानी एड करें और उसे एक बर्तन में निकाल कर दें।
Image credits: our own
Hindi
पैन में घी करें गर्म
अब पैन में घी को गर्म करें। इसके बाद हींग,जीरा को भूनें। फिर कटी हुई लहसुन,अदर और प्याज डालें। तीनों को तब भूनें जबतक प्याज गुलाबी ना हो जाए। इसके बाद मिक्चर को डालें और पकाएं।
Image credits: our own
Hindi
मिक्चर में एड करें मसाले
जब साग पक जाए तो ऊपर से हल्दी,मिर्च और नमक डालें। इसके बाद उसने 5 मिनट तक लो फ्लेम में पकने दें। इसे बीच-बीच में चलाते रहे ताकि जले न जब अच्छी खूशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें।
Image credits: our own
Hindi
आखिर में लगाए लाल मिर्च का तड़का
आखिर में आप घी और लाला मिर्च को गर्म साग के ऊपर डालें और तड़का लगाएं। बस तैयार है आपका सरसो का साग। इसे आप रोटी और पराठे दोनों के साथ सर्व कर सकती हैं।