Hindi

4 साल तक Emi दिया, 2 करोड़ एडवांस देकर Shahrukh Khan को मिला था Mannat

Hindi

मुंबई का सबसे महंगा घर

शाहरुख़ खान का घर मन्नत मुंबई के सबसे महंगे और बड़े घरों में से एक है। इस  बंगले की कीमत लगभग 200 करोड़ के आसापस है।

 

Image credits: our own
Hindi

4  साल तक दिया लोन

शाहरुख ने गौरी को उनके बर्थडे पर मन्नत गिफ्ट किया था।  लेकिन 'मन्नत' खरीदना शाहरुख के लिए आसान नहीं रहा। इसके लिए उन्होंने 4 साल तक लोन दिया है। 

 

Image credits: our own
Hindi

एडवांस देकर खरीदा था मन्नत

90 के दशक में जब   शाहरुख खान ने 'मन्नत' खरीदने का फैसला किया,तब उनके पास 2 करोड़ की सेविंग थी,जबकि मन्नत की कीमत 30 करोड़ रुपये थी उन्होंने 2 करोड़ एडवांस दिया,और बाकी का लोन लिया। 

 

Image credits: our own
Hindi

बहुत लैविश है शाहरुख़ का बंगला

शाहरुख खान का यह बंगला बहुत आलीशान है।इस में स्विमिंग,जिम, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है। इस बंगले में छह मंजिल हैं और कई बेडरूम भी हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

गौरी ने मन्नत का इंटिरयर किया है डिज़ाइन

बंगले को गौरी खान ने कैफ फकी आर्किटेक्ट के साथ मिलकर डिजाइन किया था।  एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि यह बंगला एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में  गौरी खान का पहला प्रोजेक्ट था।

 

Image credits: our own
Hindi

डिज़ाइनर लाइट्स से लैस है मन्नत

शाहरुख़ के  बंगले में  खूबसूरती बढ़ाने के लिए डिजाइनर लाइट्स और क्लासिक फ्रेंच खिड़कियों का इस्तेमाल किया गया हैं।  इस बंगले का एक कमरा बहुत ही खूबसूरत और लैविश है। 

 

Image credits: our own
Hindi

कई देशों में है शाहरुख़ का घर

आज शाहरुख के पास  दुनिया के कई देशों में घर हैं।  90 के दशक में जिस मन्नत की कीमत 30 करोड़ थी  आज मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है। 

Image credits: our own

दिलों पर गिरेगी बिजली, जब पहनेंगी परिणीति चोपड़ा स्टाइल गहने

कई देशों की GDP से ज्यादा Salman Khan की नेटवर्थ, करोड़ों नहीं अरबों..

पतिदेव का दिल होगा गार्डन गार्डन, जब पहनेंगी तमन्ना स्टाइल साड़ी

अंबानी से कम नहीं सलमान खान का कार कलेक्शन,कीमत सुन हिल जाएगा दिमाग