Lifestyle
शाहरुख़ खान का घर मन्नत मुंबई के सबसे महंगे और बड़े घरों में से एक है। इस बंगले की कीमत लगभग 200 करोड़ के आसापस है।
शाहरुख ने गौरी को उनके बर्थडे पर मन्नत गिफ्ट किया था। लेकिन 'मन्नत' खरीदना शाहरुख के लिए आसान नहीं रहा। इसके लिए उन्होंने 4 साल तक लोन दिया है।
90 के दशक में जब शाहरुख खान ने 'मन्नत' खरीदने का फैसला किया,तब उनके पास 2 करोड़ की सेविंग थी,जबकि मन्नत की कीमत 30 करोड़ रुपये थी उन्होंने 2 करोड़ एडवांस दिया,और बाकी का लोन लिया।
शाहरुख खान का यह बंगला बहुत आलीशान है।इस में स्विमिंग,जिम, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है। इस बंगले में छह मंजिल हैं और कई बेडरूम भी हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं।
बंगले को गौरी खान ने कैफ फकी आर्किटेक्ट के साथ मिलकर डिजाइन किया था। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि यह बंगला एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में गौरी खान का पहला प्रोजेक्ट था।
शाहरुख़ के बंगले में खूबसूरती बढ़ाने के लिए डिजाइनर लाइट्स और क्लासिक फ्रेंच खिड़कियों का इस्तेमाल किया गया हैं। इस बंगले का एक कमरा बहुत ही खूबसूरत और लैविश है।
आज शाहरुख के पास दुनिया के कई देशों में घर हैं। 90 के दशक में जिस मन्नत की कीमत 30 करोड़ थी आज मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है।