पतिदेव का दिल होगा गार्डन गार्डन, जब पहनेंगी तमन्ना स्टाइल साड़ी
lifestyle Apr 14 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
सैटिन साड़ी
डेजर्ट सैटिन साड़ी के साथ तमन्ना ने पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।मिनिमल मेकअप और मोती का चोकर पर्सनालिटी में चार चांद लगा रहा।इस साड़ी की कॉपी Myntra पर 3000 रूपये में मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
नेवी ब्लू साड़ी
नेवी ब्लू एम्ब्रॉइडरड साड़ी पर तमन्ना ने बेल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। लाइट मेकअप के साथ तमन्ना ने गले में गोल्ड प्लेटेड हार पहना है।इस साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी भी सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
यलो सिल्क साड़ी
हल्दी और मांझे के फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट है। तमन्ना ने गोल्डन स्टोन ज्वेलरी कैरी किया है , आप चाहे तो ट्रेडिशन सोने के ज़ेवर भी पहन सकती है।
Image credits: our own
Hindi
रेड साड़ी
ऑफिस फंक्शन के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। हॉल्टर नेक स्लीव्स साड़ी में ग्रेस के साथ स्मार्ट लुक भी पैदा कर रहा है।ये पॉकेट फ्रेंडली साड़ी है जिसे आप 800 रू में मीशो से खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
नेवी ब्लू रफल साड़ी
रफल साड़ी काफी दिनों से फैशन में है तमन्ना ने इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है जो हॉल्टर नेक है। जूड़ा बनाकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
सिक्विन साड़ी
डबल शेड पर्पल सिक्विन साड़ी में तमन्ना बहुत सुंदर लग रही है। गले में हैवी चोकर पहना है मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही।