Lifestyle

पतिदेव का दिल होगा गार्डन गार्डन, जब पहनेंगी तमन्ना स्टाइल साड़ी

Image credits: our own

सैटिन साड़ी

डेजर्ट सैटिन साड़ी  के साथ तमन्ना ने पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।मिनिमल मेकअप और मोती का चोकर  पर्सनालिटी में चार चांद लगा रहा।इस साड़ी की कॉपी Myntra पर 3000 रूपये में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

नेवी ब्लू साड़ी

नेवी ब्लू एम्ब्रॉइडरड साड़ी पर तमन्ना ने बेल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। लाइट मेकअप के साथ तमन्ना ने गले में गोल्ड प्लेटेड हार पहना है।इस साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी भी सुंदर लगेगी। 

Image credits: our own

यलो सिल्क साड़ी

हल्दी और मांझे के फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट है। तमन्ना ने  गोल्डन स्टोन ज्वेलरी कैरी किया है , आप चाहे तो ट्रेडिशन सोने के ज़ेवर भी पहन सकती है। 

Image credits: our own

रेड साड़ी

ऑफिस फंक्शन के लिए ये साड़ी परफेक्ट है।  हॉल्टर नेक स्लीव्स साड़ी में ग्रेस के साथ स्मार्ट लुक भी पैदा कर रहा है।ये  पॉकेट फ्रेंडली साड़ी है जिसे आप 800 रू में मीशो से खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own

नेवी ब्लू रफल साड़ी

रफल साड़ी काफी दिनों से फैशन में है तमन्ना ने इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है जो हॉल्टर नेक है। जूड़ा बनाकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

डबल शेड पर्पल सिक्विन साड़ी में तमन्ना बहुत सुंदर लग रही है। गले में हैवी चोकर पहना है मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही।

Image credits: our own

अंबानी से कम नहीं सलमान खान का कार कलेक्शन,कीमत सुन हिल जाएगा दिमाग

सिंपल साड़ी में जान फूंक देंगे शगुन के 8 Blouse Designs

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा , राम नवमी में पहने प्रियंका चोपड़ा की साड़ियां

चिलचिलाती गर्मी में 100 किलो का गाउन, Urfi Javed के ये हैं नायाब फैशन