कई देशों की GDP से ज्यादा Salman Khan की नेटवर्थ, करोड़ों नहीं अरबों..
Hindi

कई देशों की GDP से ज्यादा Salman Khan की नेटवर्थ, करोड़ों नहीं अरबों..

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग
Hindi

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग

रविवार की सबुह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग करके फरार हो गए। जिससे हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Image credits: instagram
8 मंजिला इमारत में रहते सलमान खान
Hindi

8 मंजिला इमारत में रहते सलमान खान

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट का ग्राउंड और 1फ्लोर खरीद रखा है। वह पहले फ्लोर तो दूसरे पर माता-पिता रहते हैं। उनके घर की कीमत 20 करोड़ बताई जाती है। 

Image credits: instagram
मुंबई में करोड़ों की संपत्तियों के मालिक भाईजान
Hindi

मुंबई में करोड़ों की संपत्तियों के मालिक भाईजान

सलमान खान पनवेल स्थित 150 एकड़ में फैले फार्म हाउस के मालिक हैं। जहां वह अक्सर फैमिली संग टाइम बिताते हैं। यहां स्विमिंग पूल, हार्स राइडिंग, आउटडोर किचन जैसी सुविधा है। 

 

 

Image credits: instagram
Hindi

दुबई में खरीद रखा है शानदार घर

भारत ही नहीं सलमान खान की प्रॉपर्टी विदेशों में भी स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दुबई स्थित बुर्ज पैसिफिक में एक शानदार और लग्जरी बंगले के मालिक है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। 

 

Image credits: instagram
Hindi

अरबों-करोड़ों के मालिक सलमान खान

प्रॉपर्टी के अलावा नेटवर्थ की बात करें तो सलमान खान अपनी फैमिली में सबसे ज्यादा कमाने वाले शख्स हैं। वह हर साल 200 करोड़ कमाते हैं। जबकि उनकी नेटवर्थ 2912 करोड़ है। 

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों से एड तक ऐसे करोड़ों कमाते भाईजान

सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं टीवी शो होस्ट के लिए भी उनकी फीस भारीभरकम होती है। बाकी वह एड्स के जरिए भी खूब पैसा कमाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेस भी करते हैं सलमान खान

प्रॉपर्टी, एक्टिंग को छोड़ सलमान खान बिजनेस भी करते हैं। उनका खुद का क्लोथिंग ब्रांड और जिम ब्रांड भी है जिसके जरिए वह करोड़ों की कमाई करते हैं। 

Image credits: instagram

पतिदेव का दिल होगा गार्डन गार्डन, जब पहनेंगी तमन्ना स्टाइल साड़ी

अंबानी से कम नहीं सलमान खान का कार कलेक्शन,कीमत सुन हिल जाएगा दिमाग

सिंपल साड़ी में जान फूंक देंगे शगुन के 8 Blouse Designs

लगेंगी स्वर्ग की अप्सरा , राम नवमी में पहने प्रियंका चोपड़ा की साड़ियां