गर्मियों में लगेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहने Prachi Desai के Maxi Gown
lifestyle Apr 25 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
हॉल्टर नेक कॉटन कुर्ता
प्राची ने कॉटन का हॉल्टर नेक स्लीवलेस कॉटन कुर्ता पहना है जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। गर्मी में खुले बाल इरिटेट करते हैं इसलिए प्राची ने ऊंचा जूड़ा बनाया हुआ है।
Image credits: our own
Hindi
स्ट्रैप स्टाइल मैक्सी गाउन
चुभती जलती तपती गर्मी में स्ट्रैप स्टाइल मैक्सी गाउन ठंड का अहसास कराएगी प्राची ने यहां बाल खुले रखे हैं आप चाहे तो पोनीटेल भी बना सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
श्रग मैक्सी ड्रेस
प्राची ने यहां पेस्टल कलर के मैक्सी ड्रेस पर ब्लैक श्रग पहना है जिसमें टैसल लगे हुए हैं ।और इस लुक में वह एकदम कूल नजर आ रही है।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोर लेंथ कॉटन मैक्सी ड्रेस
गर्मियों के लिए फ्लोर लेंथ कॉटन मैक्सी ड्रेस भी कंफर्टेबल रहेगा। इस तरह का मैक्सी ड्रेस अगर आप ऑनलाइन लेती हैं तो आपको हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
रेयान स्लीवलेस मैक्सी गाउन
गर्मियों के लिए रेयान का यह स्लीवलेस मैक्सी गाउन भी आरामदायक रहेगा। यह मैक्सी गाउन बजट फ्रेंडली और आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 800 से 1000 के बीच में मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन स्ट्रैप मैक्सी ड्रेस
चिलचिलाती गर्मी में कॉटन का यह मैक्सी ड्रेस आंखों में ठंडक देगा। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड स्टड्स पहने शानदार लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ऑफ शोल्डर कॉटन मैक्सी ड्रेस
समर्स के लिए प्राची का चेस डिजाइन ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस कंफर्टेबल रहेगा इसके साथ बालों की पोनीटेल सुंदर लगेगी।