Lifestyle

गर्मियों में लगेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहने Prachi Desai के Maxi Gown

Image credits: our own

हॉल्टर नेक कॉटन कुर्ता


प्राची ने कॉटन का हॉल्टर नेक स्लीवलेस कॉटन कुर्ता पहना है जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। गर्मी में खुले बाल इरिटेट करते हैं इसलिए प्राची ने ऊंचा जूड़ा बनाया हुआ है।

Image credits: our own

स्ट्रैप स्टाइल मैक्सी गाउन

चुभती जलती तपती गर्मी में स्ट्रैप स्टाइल मैक्सी गाउन ठंड का अहसास कराएगी प्राची ने यहां बाल खुले रखे हैं आप चाहे तो पोनीटेल भी बना सकती हैं।

Image credits: our own

श्रग मैक्सी ड्रेस

प्राची ने यहां पेस्टल कलर के मैक्सी ड्रेस पर ब्लैक श्रग पहना है जिसमें टैसल लगे हुए हैं ।और इस लुक में वह एकदम कूल नजर आ रही है।

Image credits: our own

फ्लोर लेंथ कॉटन मैक्सी ड्रेस

गर्मियों के लिए फ्लोर लेंथ कॉटन मैक्सी ड्रेस भी कंफर्टेबल रहेगा। इस तरह का मैक्सी ड्रेस अगर आप ऑनलाइन लेती हैं तो आपको हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

रेयान स्लीवलेस मैक्सी गाउन

गर्मियों के लिए रेयान का यह स्लीवलेस मैक्सी गाउन भी आरामदायक रहेगा। यह मैक्सी गाउन बजट फ्रेंडली और आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 800 से 1000 के बीच में मिल जाएगा।

Image credits: our own

कॉटन स्ट्रैप मैक्सी ड्रेस

चिलचिलाती गर्मी में कॉटन का यह मैक्सी ड्रेस आंखों में ठंडक देगा। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड स्टड्स पहने शानदार लगेंगी।

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर कॉटन मैक्सी ड्रेस

समर्स के लिए प्राची का चेस डिजाइन ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस कंफर्टेबल रहेगा इसके साथ बालों की पोनीटेल सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

120 करोड़ का हवाई जहाज़,1000 करोड़ नेटवर्थ, King size लाइफ जीते हैं Virat

मोटी बाजू लगेगी पतली, कैरी करें Sonakshi Sinha के Shrug Blouse

दिखेंगी उम्र से 10 साल कम, यूज करें ये मेकअप के ये स्टेप

लगेगी फुलझड़ी पटाखा, जब स्टाइल करेंगी Sunny Leone के 8 लहंगे