Lifestyle
करवाचौथ सुहागिन महिलाओं का त्योहार है लेकिन ट्रेंड के साथ अब कुंवारी लड़कियां भी जीवनसाथी के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। हम बताएंगे कि कुंवारी लड़कियां व्रत रख सकती हैं या नहीं।
मान्यताओं के अनुसार कुंवारी लड़कियां करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं लेकिन उनके व्रत और सुहागिन महिलाओं के व्रत के नियम अलग होते हैं। कुंवारी लड़कियों के लिए भी नियम हैं।
अगर आपकी इंगेजमेंट हो चुकी हैं लेकिन शादी नहीं तब भी आप कुंवारी ही मानी जाएगी लेकिन आप करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं। ये व्रत आप निर्जला ना रखकर फलहारी वाला रखें।
कुंवारी लड़कियों को व्रत के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए और करवाचौथ की कथा सुननी चाहिए जबकि सुहागिन महिलाएं व्रत में संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करती हैं।
करवाचौथ की पूजा चांद के बिना अधूरी है लेकिन कुंवारी लड़कियां चांद को अर्ध्य नहीं दे सकतीं। आप केवल छलनी के बिना चांद को देखकर व्रत तोड़ सकती हैं।
करवाचौथ व्रत के लिए सरगी देने का रिवाज ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली हैं तो शादी पहले सरगी की रस्म न करें
करवाचौथ व्रत में सुहागिन महिलाएं करवा बदलती है और पूजा करती है लेकिन कुंवारी लड़कियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको शादी का इतंजार करना चाहिए।