Lifestyle

बिन शादी रखना चाहती हैं करवाचौथ का व्रत, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

Image credits: our own

1 नवबंर को मनाया जाएगा करवाचौथ

करवाचौथ सुहागिन महिलाओं का त्योहार है लेकिन ट्रेंड के साथ अब कुंवारी लड़कियां भी जीवनसाथी के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। हम बताएंगे कि कुंवारी लड़कियां व्रत रख सकती हैं या नहीं। 

Image credits: Freepik

कुंवारी और सुहागिनों के लिए अलग हैं करवाचौथ व्रत नियम

मान्यताओं के अनुसार कुंवारी लड़कियां करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं लेकिन उनके व्रत और सुहागिन महिलाओं के व्रत के नियम अलग होते हैं। कुंवारी लड़कियों के लिए भी नियम हैं। 

Image credits: Freepik

होने वाले जीवनसाथी के लिए ऐसे रखें व्रत

अगर आपकी इंगेजमेंट हो चुकी हैं लेकिन शादी नहीं तब भी आप कुंवारी ही मानी जाएगी लेकिन आप करवाचौथ का व्रत रख सकती हैं। ये व्रत आप निर्जला ना रखकर फलहारी वाला रखें। 

Image credits: our own

पति के लिए सुने करवाचौथ की कथा

कुंवारी लड़कियों को व्रत के दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए और करवाचौथ की कथा सुननी चाहिए जबकि सुहागिन महिलाएं व्रत में संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करती हैं।

 

Image credits: our own

कुंवारी लड़कियां नहीं दे सकती चांद को अर्ध्य

करवाचौथ की पूजा चांद के बिना अधूरी है लेकिन कुंवारी लड़कियां चांद को अर्ध्य नहीं दे सकतीं। आप केवल छलनी के बिना चांद को देखकर व्रत तोड़ सकती हैं। 

 

 

 

Image credits: our own

शादी से पहले बिल्कुल न लें सरगी

करवाचौथ व्रत के लिए सरगी देने का रिवाज ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली हैं तो शादी पहले सरगी की रस्म न करें

Image credits: our own

विवाहित महिलाओं से न बदलें करवा

करवाचौथ व्रत में सुहागिन महिलाएं करवा बदलती है और पूजा करती है लेकिन कुंवारी लड़कियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको शादी का इतंजार करना चाहिए। 

Image credits: our own

पहला करवा चौथ -पहने दीपिका पादुकोण की Nose ring,नज़र उतारेंगी सासू मां

चाहिए शाही ठाट तो जरूर Visit करें राजस्थान के ये 7 किले

एक टक देखते रह जाएंगे पतिदेव, करवाचौथ पर पहनें 'अनुपमा' की 10 साड़ी

पति को बनाना है दीवाना, तो करवा चौथ पर ट्राई करें रवीना टंडन के लुक्स