Lifestyle

लगेंगी Hot और Glamorous, पहने Shehnaaz Gill जैसी साड़ियां

Image credits: our own

ग्रे फ्लोरल साड़ी

ग्रे कलर की यह फ्लोरल साड़ी में शहनाज बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, इस साड़ी को आप ऑफिस पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट और गोल्डन जरी साड़ी

 व्हाइट और गोल्डन जारी के काम की यह साड़ी नवरात्रि के मौके पर कैरी कर सकती हैं। शहनाज ने गोल्डन ब्लाउज लगाया है आप कोई और कलर भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own

वाइट चिकन के काम की साड़ी

चिकन के काम की इस साड़ी में शहनाज बहुत ही ग्रेसफुल लग रही हैं। स्ट्रेट हेयर उनके लुक को एकदम परफेक्ट बना रहे हैं।

Image credits: our own

ग्रीन और पिंक लहंगा साड़ी

 नवरात्रि में अगर आप रेड कलर के अलावा कोई दूसरा कलर ट्राई करना चाहती हैं, तो यह अच्छी चॉइस है।

Image credits: our own

ब्लैक सिक्विन साड़ी

 ब्लैक कलर की शिफॉन सिक्विन की साड़ी में लोग सिर्फ आपको ही देखेंगे। वैसे भी ब्लैक यूनिवर्सल कलर होता है।

Image credits: our own

पिंक सिक्विन साड़ी

 त्यौहार में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए यह साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। गोल्डन ज्वेलरी के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं

Image credits: our own

मैटेलिक कलर की बनारसी साड़ी

 त्यौहार में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए यह साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। गोल्डन ज्वेलरी के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं

Image credits: our own

डिमांड में ये 6 बिजनेस, कम पैसों में बनें सक्सेसफुल

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष पर गलती से भी न करें ये 8 काम, होगा नुकसान

इन 8 देशों में भारत से भी सस्ती पढ़ाई, बस इतनी सी फीस

कितनी पढ़ी हैं साउथ की 9 एक्ट्रेस, एक के पास है पत्रकारिता की डिग्री