बिना वर्क आउट के कम होगा वजन,फॉलो करें Shehnaaz Gill का फिटनेस मंत्र
Hindi

बिना वर्क आउट के कम होगा वजन,फॉलो करें Shehnaaz Gill का फिटनेस मंत्र

कभी मोटापे से परेशानी थीं शहनाज गिल
Hindi

कभी मोटापे से परेशानी थीं शहनाज गिल

शहनाज गिल ने बिग-बॉस से घर-घर में पहचान बनाई हैं। वह शो में गोल-मटोल नजर आती थी कई बार उनका मोटे होने के कारण मजाक भी उड़ाया पर शहनाज ने इसे पॉजिटिव वे में लिया। 

Image credits: instagram
शहनाज गिल का गजब ट्रांसफॉर्मेशन
Hindi

शहनाज गिल का गजब ट्रांसफॉर्मेशन

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शहनाज ने खुद पर काम करना शुरू किया और उन्होंने प्रॉपर डाइट प्लान फॉलो करते हुए कुछ ही महीनों में 15 किलो वजन घटा लिया था।
 

Image credits: instagram
शहनाज गिल का डाइट प्लान
Hindi

शहनाज गिल का डाइट प्लान

वजन कम करने के लिए शहनाज ने सबसे पहले हाई कैलोरी वाली चीजों से दूरी बनाई। जैसे नॉनवेज,चॉकलेट,केक और मीठे के साथ उन्होंने जंक फूड खाना बंद कर दिया था।

Image credits: insta
Hindi

2-3 लीटर पानी पीती हैं शहनाज

शहनाज ने बिना जिम किए वेटलॉस किया था। उन्होंने सही डाइट फॉलो कर वजन घटाया था। वह दिन में 2-3 लीटर पानी पीती थी। जो बॉडी को हाइड्रेट रखता था।

Image credits: insta
Hindi

यूं होती है शहनाज के दिन की शुरुआत

शहनाज की दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में हल्दी और सेब के सिरके से करती हैं। वह ब्रेकफास्ट में ऑमलेट,डोसा या स्प्राउट्स खाना पसंद करती हैं।

Image credits: insta
Hindi

लंच में देसी खाना खाती हैं शहनाज

शहनाज गिल लंच में दाल,चावल,सब्जी और रोटी खाती हैं। खाने के बाद वह ग्रीन टी लेती हैं। जो उनकी बॉडी में लेजीनेस को दूर करने में मदद करती है।
 

Image credits: instagram
Hindi

इवनिंग स्नैक्स में मखाने का सेवन

शहनाज फूड क्रेविंग को शांत करने के लिए शाम को मखाने खाती हैं। वह अनसॉल्टडेट मखाने खाना ज्यादा पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डिनर में मूंग दाल

शहनाज डिनर में मूंग दाल और दो रोटी खाती हैं। वहीं सोने से पहले वह एक गिलास दूध जरूर लेती हैं। 

Image credits: Instagram

देश के इस गांव में औरतें नहीं पहनती कपड़ें ! वजह कर देगी हैरान

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,पहनें Shivaleeka Oberoi के ब्लाउज

Nita Ambani से कम नहीं टीना अंबानी के ठाठ,करोड़ों की घड़ी और फुटवियर !

हर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं Sonam Kapoor की 10 साड़ी