गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,पहनें Shivaleeka Oberoi के ब्लाउज
Hindi

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,पहनें Shivaleeka Oberoi के ब्लाउज

यू शेप ब्लाउज
Hindi

यू शेप ब्लाउज

अगर हैवी बस्ट हैं तो यू शेप ब्लाउज चुन सकती हैं। यहां शिवालिका ओबरॉय ने पिंक साड़ी कंट्रास्ट में गोल्डन पिंक एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुना है मार्केट में ऐसे रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी संग शिवालिका ने मैचिंग ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया जो सेसी लुक दे रहा है। अगर आप सिंपल-सोबर लुक पसंद करती हैं तो ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल दे देता है। शिवालिका ने ऑर्गेंजा साड़ी संग हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना। आप भी ये ब्लाउज साड़ी रिक्रिएट कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज मैरिड गर्ल्स पर खिलते हैं। अगर आप सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना चाहती हैं तो फुल स्लीव में शिवालिका की तरह फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज सिलवाएं जो सेसी लुक देगा।

Image credits: insta
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों संग जंचता है। अगर आउटफिट हैवी है तो एंब्रॉडरी ब्लाउज चुने नहीं तो सिंपल पैर्टन पर भी बैकलेस डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

वॉर्डरोब में शिवालिका की तरह एंब्रॉयडरी ब्लाउज जरूर होना चाहिए जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों संग पेयर कर सकें। मेकअप मिनिमल और सेटल ज्वेलरी के साथ ये ब्लाउज बेस्ट लुक देता है। 

Image credits: insta
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। अगर विंटेज लुक पसंद करती हैं तो शिवालिका की तरह फुल स्लीव में पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं। इसे आप लहंगे-साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta

Nita Ambani से कम नहीं टीना अंबानी के ठाठ,करोड़ों की घड़ी और फुटवियर !

हर फंक्शन के लिए बेस्ट हैं Sonam Kapoor की 10 साड़ी

दिल्ली का सीधा-साधा लड़का हूं..कियारा को सिद्धार्थ ने ऐसा किया प्रपोज

बरकरार रहेगी जवानी,जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज