लोग कहेंगे "स्वर्ग से सुंदर" ऐसे डेकोरेट करें दिवाली में घर
Image credits: our own
फूल और पत्तियों की सजावट
घर के एंटरेंस डोर को गेंदे और बेले की पत्तियों से सजा सकती हैं। आप चाहे तो आर्टिफिशियल फ्लावर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: our own
आर्टिफिशियल लैंप
घर की सीढ़ियों को सजाने के लिए आप इस तरह गेंदे के फूल में आर्टिफिशियल लैंप हैंग कर सकती हैं।
Image credits: our own
दुपट्टा और इंडोर प्लांट
कमरे के दरवाजे पर लहरिया दुपट्टे को इस प्रकार लगा सकती हैं और दरवाजे के दूसरे छोर पर कोई भी इंडोर प्लांट लगाए।
Image credits: our own
पेटल्स से सजावट
अगर आप घर में फ्लोर अरेंजमेंट करना चाहती हैं तो यह सजावट बहुत ही प्यारी है पीले और सफेद रंग के पर्दों के साथ मैचिंग क्वेश्चन लगे साथ में रोज पेटल से रंगोली बनाएं।
Image credits: our own
फूलों से सजावट
अगर आप घर के कॉर्नर को सजाने को लेकर कन्फ्यूज है तो यह डिजाइन काफी हेल्पफुल है हालांकि इसमें ओरिजिनल फ्लावर्स लगे हैं आप चाहे तो आर्टिफिशियल फ्लावर से भी यह डिजाइन बना सकती हैं।
Image credits: our own
मोमबत्ती और झालर लाइटिंग
मेहमानों के लिए आप तमाम तरह के खाने का इंतजाम करती हैं तो खाने की टेबल के पास आप कैंडल और फूलों से सजावट कर सकती हैं साथ में झालर वाली लाइट भी लगा सकती हैं।
Image credits: our own
दुपट्टा और वॉल हैंगिंग
पूजा घर को सजाने के लिए आप चुनरी के दुपट्टे ले सकती हैं। अगर आपके पास सफेद दुपट्टा है तो उसे दीवार पर लगाकर इस प्रकार वॉल हैंगिंग भी लगा सकती हैं।
Image credits: our own
तोरण और झालर
घर के दरवाजे के बाहर अगर सीढ़ियां हैं तो सीढ़ियों पर आप दिए जलाएं और दरवाजे पर तोरण और झालर लगा सकती हैं।