Lifestyle
घर के एंटरेंस डोर को गेंदे और बेले की पत्तियों से सजा सकती हैं। आप चाहे तो आर्टिफिशियल फ्लावर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
घर की सीढ़ियों को सजाने के लिए आप इस तरह गेंदे के फूल में आर्टिफिशियल लैंप हैंग कर सकती हैं।
कमरे के दरवाजे पर लहरिया दुपट्टे को इस प्रकार लगा सकती हैं और दरवाजे के दूसरे छोर पर कोई भी इंडोर प्लांट लगाए।
अगर आप घर में फ्लोर अरेंजमेंट करना चाहती हैं तो यह सजावट बहुत ही प्यारी है पीले और सफेद रंग के पर्दों के साथ मैचिंग क्वेश्चन लगे साथ में रोज पेटल से रंगोली बनाएं।
अगर आप घर के कॉर्नर को सजाने को लेकर कन्फ्यूज है तो यह डिजाइन काफी हेल्पफुल है हालांकि इसमें ओरिजिनल फ्लावर्स लगे हैं आप चाहे तो आर्टिफिशियल फ्लावर से भी यह डिजाइन बना सकती हैं।
मेहमानों के लिए आप तमाम तरह के खाने का इंतजाम करती हैं तो खाने की टेबल के पास आप कैंडल और फूलों से सजावट कर सकती हैं साथ में झालर वाली लाइट भी लगा सकती हैं।
पूजा घर को सजाने के लिए आप चुनरी के दुपट्टे ले सकती हैं। अगर आपके पास सफेद दुपट्टा है तो उसे दीवार पर लगाकर इस प्रकार वॉल हैंगिंग भी लगा सकती हैं।
घर के दरवाजे के बाहर अगर सीढ़ियां हैं तो सीढ़ियों पर आप दिए जलाएं और दरवाजे पर तोरण और झालर लगा सकती हैं।