मई के महीने में लगेंगी कूल ,स्टाइल करें Shivangi Joshi की 8 साड़ियां
lifestyle May 04 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)
अगर आप खिली खिली नजर आना चाहती हैं तो शिवांगी की इस फ्लोरल साड़ी को आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर यह साड़ी 1000 से ₹1500 के बीच में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
नेट साड़ी (White Net saree)
अगर आप स्टाइलिश और ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो शिवांगी की यह वाइट नेट साड़ी कॉपी कर सकती हैं ।इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू साटिन साड़ी (Blue Satin Saree)
ब्लू कलर की सैटिन साड़ी में शिवांगी काफी क्लासी लुक में नजर आ रही हैं। ड्रॉप डेंगल इयररिंग और न्यूड मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
सिल्क एंब्रायडर्ड साड़ी
न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी खूब शानदार लगेगी। लोकल बाजार में इस तरह की साड़ी 3000 से ₹3500 के बीच में मिलेगी।
Image credits: our own
Hindi
मरून सिल्क साड़ी (Maroon Silk Saree)
मरून सिल्क साड़ी के साथ शिवांगी ने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है । खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑरेंज बैंबू साड़ी (Orange Bamboo Saree)
शिवांगी ने यहां ट्रेडिशनल साड़ी पहना है। लाइट मेकअप और गले में पतले चोकर के साथ वह एकदम भारतीय नारी लग रही हैं।