Travel
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौली हिल स्टेशन दिल्ली से 60 किमी की दूरी में स्थित है। भीड़-भाड़ से दूर आप यहां 2 दिन की छुट्टी में एंजॉय कर सकते हैं।
माना जाता है कि जिस समय हनुमान जी संजीवनी लेने जा रहे थे, तब उनका दायां पैर कसौली हिल स्टेशन में पड़ा था। यहां ऊंचाई पर हनुमान जी का मंदिर बना है।
अगर आपको हिल स्टेशन में लोकल फैशनेबल चीजें खरीदने का शौक है तो कसौली के मॉल रोड जरूर जाएं। आप शांत कसौली में शाम को ईवनिंग स्टॉल्स का मज़ा ले सकते हैं।
सिर्फ समुदंर में ही नहीं बल्कि पहाड़ों में भी सनसेट का मजा आता है। आप भी कसौली के ऊंचे पॉइंट से सनसेट का मजा ले सकते हैं।
कसौली का मंकी पॉइंट सबसे ऊंचा पॉइंट है। आप बस स्टैंड से 4 किमी दूर इस पॉइंट में पहुंच सकते हैं। आपको ऊंचाई से बेहतरीक प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेंगे।
कसौली में न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरत नज़ारे हैं बल्कि आप वहां राइडिंग, रोप-वे, ट्रैकिंग के साथ खूबसूरत मौसम का मज़ा भी ले सकते हैं।