इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद
travel May 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
गर्मियों में घूम आएं कसौली हिल स्टेशन
हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौली हिल स्टेशन दिल्ली से 60 किमी की दूरी में स्थित है। भीड़-भाड़ से दूर आप यहां 2 दिन की छुट्टी में एंजॉय कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कसौली का फेमस संजीवनी हनुमान मंदिर
माना जाता है कि जिस समय हनुमान जी संजीवनी लेने जा रहे थे, तब उनका दायां पैर कसौली हिल स्टेशन में पड़ा था। यहां ऊंचाई पर हनुमान जी का मंदिर बना है।
Image credits: social media
Hindi
कसौली हिल स्टेशन में मॉल रोड
अगर आपको हिल स्टेशन में लोकल फैशनेबल चीजें खरीदने का शौक है तो कसौली के मॉल रोड जरूर जाएं। आप शांत कसौली में शाम को ईवनिंग स्टॉल्स का मज़ा ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कसौली में जरूर लें सनसेट मजा
सिर्फ समुदंर में ही नहीं बल्कि पहाड़ों में भी सनसेट का मजा आता है। आप भी कसौली के ऊंचे पॉइंट से सनसेट का मजा ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कसौली का मंकी पॉइंट
कसौली का मंकी पॉइंट सबसे ऊंचा पॉइंट है। आप बस स्टैंड से 4 किमी दूर इस पॉइंट में पहुंच सकते हैं। आपको ऊंचाई से बेहतरीक प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेंगे।
Image credits: social media
Hindi
एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है कसौली
कसौली में न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरत नज़ारे हैं बल्कि आप वहां राइडिंग, रोप-वे, ट्रैकिंग के साथ खूबसूरत मौसम का मज़ा भी ले सकते हैं।