Travel

इस हिल स्टेशन कभी आए थे हनुमान जी, आप भी ले कसौली के उस स्थान का आनंद

Image credits: social media

गर्मियों में घूम आएं कसौली हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौली हिल स्टेशन दिल्ली से 60 किमी की दूरी में स्थित है। भीड़-भाड़ से दूर आप यहां 2 दिन की छुट्टी में एंजॉय कर सकते हैं। 

Image credits: social media

कसौली का फेमस संजीवनी हनुमान मंदिर

माना जाता है कि जिस समय हनुमान जी संजीवनी लेने जा रहे थे, तब उनका दायां पैर कसौली हिल स्टेशन में पड़ा था। यहां ऊंचाई पर हनुमान जी का मंदिर बना है। 

Image credits: social media

कसौली हिल स्टेशन में मॉल रोड

अगर आपको हिल स्टेशन में लोकल फैशनेबल चीजें खरीदने का शौक है तो कसौली के मॉल रोड जरूर जाएं। आप शांत कसौली में शाम को ईवनिंग स्टॉल्स का मज़ा ले सकते हैं। 

Image credits: social media

कसौली में जरूर लें सनसेट मजा

सिर्फ समुदंर में ही नहीं बल्कि पहाड़ों में भी सनसेट का मजा आता है। आप भी कसौली के ऊंचे पॉइंट से सनसेट का मजा ले सकते हैं। 

Image credits: social media

कसौली का मंकी पॉइंट

कसौली का मंकी पॉइंट सबसे ऊंचा पॉइंट है। आप बस स्टैंड से 4 किमी दूर इस पॉइंट में पहुंच सकते हैं। आपको ऊंचाई से बेहतरीक प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेंगे। 

Image credits: social media

एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है कसौली

कसौली में न सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरत नज़ारे हैं बल्कि आप वहां राइडिंग, रोप-वे, ट्रैकिंग के साथ खूबसूरत मौसम का मज़ा भी ले सकते हैं।

Image credits: social media

गर्मी को कहें Tata Bye Bye , घूम आएं Ladakh की बर्फीली वादियों में

गर्मियों में यहां जाएं छुटि्टयां बिताने, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च

इन देशों में आए सबसे ज्यादा भूकंप, घूमने जाने से पहले पढ़ लें यहां...

शिल्पा शेट्टी की तरह करें रणथंभौर की जंगल सफारी, यादगार रहेगी ट्रिप