Hindi

पैकेट वाले दूध को उबालना सही या गलत? जानिए एक्सपर्ट की राय

Hindi

क्या पैकेट वाले दूध को उबालना जरूरी है?

दूध हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है, लेकिन क्या पैकेट वाले दूध को उबालना चाहिए? आइए जानें एक्सपर्ट की राय।

Image credits: Social Media
Hindi

उबालने से खत्म होते हैं बैक्टीरिया

डॉ. विचार निगम के अनुसार, 100 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर दूध उबालने से ज्यादातर बैक्टीरिया और हानिकारक माइक्रोऑर्गेनिज्म नष्ट हो जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पैकेट वाले दूध का सच

डॉ. अर्चना बत्रा बताती हैं कि पाश्चराइज्ड पैकेट वाला दूध पहले से ही गर्म किया गया होता है, जिससे बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं. इसलिए इसे उबालना जरूरी नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाश्चराइज्ड और बिना पाश्चराइज्ड दूध

अगर दूध पाश्चराइज्ड नहीं है, तो उसे उबालना जरूरी है. पाश्चराइज्ड दूध को उबालने की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन इसे उबालने में भी कोई नुकसान नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या करना चाहिए?

अगर दूध पाश्चराइज्ड है, तो उसे उबालने की जरूरत नहीं, लेकिन उबालने से दूध सुरक्षित और शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सुरक्षा के लिए उबाल सकते हैं दूध

एक्सपर्ट के मुताबिक, पाश्चराइज्ड दूध को उबालना जरूरी नहीं, लेकिन सुरक्षा के लिए उबाल सकते हैं।

Image credits: social media

क्या लेफ्ट हैंडेड लोगों को ज्यादा होता है डिप्रेशन? जानिए सच्चाई

नई पीढ़ी: रिलेटिव्स के साथ दूरी-कंफर्टेबल नहीं, दोस्त पहली पसंद क्यों?

ओट्स: नाश्ते का सुपरफूड, जानें इसके अनगिनत फायदे

टाइप 2 डायबिटीज: जानें आपकी छोटी सी गलती कैसे खतरनाक