Lifestyle

होलिका दहन देखने जा रही है, पहने श्रद्धा कपूर की एलिगेंट साड़ियां

Image credits: our own

रेड स्ट्राइप्ड साड़ी

रेड कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी पर श्रद्धा ने स्ट्रैप ब्लाउज पहना है ,कानों में कैजुअल इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत कूल लग रही है। मीशो पर  यह साड़ी हजार रुपए में मिल जाएगी। 

Image credits: our own

एंब्रायडर्ड मस्टर्ड साड़ी

श्रद्धा ने हैवी वर्क की एंब्रायडर्ड मस्टर्ड साड़ी पहनी है  इसके साथ उन्होंने मांग टीका कैरी किया है आप चाहे तो जूड़ा भी बना सकती हैं,  सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

अगर आप ऑनलाइन मार्केट से सिक्विन  साड़ी खरीद रही हैं तो आपके लिए अफॉर्डेबल होगा, मीशो पर सिक्विन साड़ियां हजार रुपए के अंदर मिल जाती हैं। 

Image credits: our own

रेड साड़ी

रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी पर श्रद्धा ने कुर्ता ब्लाउज पहना है साथ में उन्होंने ऑक्सिडाइज ज्वैलरी कैरी किया है जिसे वह बहुत ही स्टनिंग लग रही है। 

Image credits: our own

रफल साड़ी

श्रद्धा ने यहां पेस्टल कलर की फ्लोरल रफल साड़ी पहनी है एक बार फिर उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहनी है जिसमें वह शानदार लग रही है।

Image credits: our own

पिंक रफल साड़ी

श्रद्धा के पास रफल साड़ी का शानदार कलेक्शन है। उन्होंने यहां पिंक कलर की रेडी टू वियर रफल साड़ी पहनी है। कानों में  छोटी सी झुमकी डाली है।वह काफी ग्रेसफुल लग रही है।

 

Image credits: our own

मॉव रफल साड़ी

मॉव कलर की साड़ी का बॉर्डर रफल है और ऑर्गेनसा का बना हुआ है। श्रद्धा ने इसके साथ मैचिंग इयररिंग पहनी है मिनिमल मेकअप में वह प्यारी लग रही हैं।

Image credits: our own

ईद पर दिखेंगी सबसे जुदा,20+ गर्ल्स पहनें Jannat Zubair के आउटफिट

Holi पर खिल उठेगा घर,बनाएं 10 सिंपल रंगोली डिजाइन

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें

'गोरी मैम' पर आया Zomato के CEO का दिल, रचाई दूसरी शादी