इतने महंगे होटल में Sara Tendulkar ने किया डिनर,लाखों में है किराया
lifestyle Dec 14 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
चर्चा में रहती हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी लाइफस्टाइल से लेकर लव लाइफ तक फैंस जानने की एक्साइटेड रहते हैं। एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है।
Image credits: insta
Hindi
भारत के मोस्ट लग्जरी होटल पहुंची सारा
सारा ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा की हैं। जिसमें वह जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंची हैं। ये होटल देश के महंगे होटल की लिस्ट में शामिल है। यहां के शाही ठाठ उठाना हर किसी की बस में नहीं।
Image credits: insta
Hindi
47 एकड़ में फैला है रामबाग पैलेस
राजपूती मेहमान नवाजी के लिए फेमस रामबैग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर आलीशान सुईट,मार्बल की गैलरी,खुले बरामदे और राजसी गार्डन बेहद लग्जरी हैं।
Image credits: insta
Hindi
पैलेस के कमरों से दिखता है शानदार व्यू
बताया जाता है,रामबाग पैलेस के कमरों से नाहरगढ़ किला और अरावली हिल का शानदार व्यू दिखता है। यहां पर एक रात का किराया ढाई लाख से 10 लाख तक जाता है।
Image credits: insta
Hindi
पूरे पैलेस में मिलता है फाउंटेन व्यू
रामबाग पैलेस होटल का फाउंटेन व्यू रॉयल लुक देता है। यहां पर वास्तुकला कलेक्शन और लग्जरी फर्नीचर पर्यटकों का ध्यान खींचता है।
Image credits: insta
Hindi
पैलेस के बार घुड़सवार आकर्षण का केंद्र
पर्यटकों को शाही ठाठ का अनुभव कराने के लिए पैलेस के बाहर घुड़सवार तैनात रहते हैं। यहां पर स्टेप्स और लैंडस्केप दोनों रास्ते हैं। जहां से गेस्ट अंदर जा सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
रामबाग पैलेस की हर बात निराली
लग्जरी एक्सपीरियंस के साथ रामबाग पैलेस की हर बात निराली है। यहां पर राजपूती पंरपरा के अनुसार गोल्ड और सिल्वरों के बर्तनों में शाही खाना परोसा जाता है।