इतने महंगे होटल में Sara Tendulkar ने किया डिनर,लाखों में है किराया

Lifestyle

इतने महंगे होटल में Sara Tendulkar ने किया डिनर,लाखों में है किराया

Image credits: insta
<p>सारा तेंदुलकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी लाइफस्टाइल से लेकर लव लाइफ तक फैंस जानने की एक्साइटेड रहते हैं। एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है। </p>

चर्चा में रहती हैं सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी लाइफस्टाइल से लेकर लव लाइफ तक फैंस जानने की एक्साइटेड रहते हैं। एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है। 

Image credits: insta
<p>सारा ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा की हैं। जिसमें वह जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंची हैं। ये होटल देश के महंगे होटल की लिस्ट में शामिल है। यहां के शाही ठाठ उठाना हर किसी की बस में नहीं। </p>

भारत के मोस्ट लग्जरी होटल पहुंची सारा

सारा ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा की हैं। जिसमें वह जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंची हैं। ये होटल देश के महंगे होटल की लिस्ट में शामिल है। यहां के शाही ठाठ उठाना हर किसी की बस में नहीं। 

Image credits: insta
<p>राजपूती मेहमान नवाजी के लिए फेमस रामबैग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर आलीशान सुईट,मार्बल की गैलरी,खुले बरामदे और राजसी गार्डन बेहद लग्जरी हैं। </p>

<p> </p>

<p> </p>

47 एकड़ में फैला है रामबाग पैलेस

राजपूती मेहमान नवाजी के लिए फेमस रामबैग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर आलीशान सुईट,मार्बल की गैलरी,खुले बरामदे और राजसी गार्डन बेहद लग्जरी हैं। 

 

 

Image credits: insta

पैलेस के कमरों से दिखता है शानदार व्यू

बताया जाता है,रामबाग पैलेस के कमरों से नाहरगढ़ किला और अरावली हिल का शानदार व्यू दिखता है। यहां पर एक रात का किराया ढाई लाख से 10 लाख तक जाता है। 

 

 

Image credits: insta

पूरे पैलेस में मिलता है फाउंटेन व्यू

रामबाग पैलेस होटल का फाउंटेन व्यू रॉयल लुक देता है। यहां पर वास्तुकला कलेक्शन और लग्जरी फर्नीचर पर्यटकों का ध्यान खींचता है। 

 

 

Image credits: insta

पैलेस के बार घुड़सवार आकर्षण का केंद्र

पर्यटकों को शाही ठाठ का अनुभव कराने के लिए पैलेस के बाहर घुड़सवार तैनात रहते हैं। यहां पर स्टेप्स और लैंडस्केप दोनों रास्ते हैं। जहां से गेस्ट अंदर जा सकते हैं। 

Image credits: insta

रामबाग पैलेस की हर बात निराली

लग्जरी एक्सपीरियंस के साथ रामबाग पैलेस की हर बात निराली है। यहां पर राजपूती पंरपरा के अनुसार गोल्ड और सिल्वरों के बर्तनों में शाही खाना परोसा जाता है। 

Image credits: insta

इस सुपर क्लासी घर में अर्जुन संग टाइम बिताती हैं Malaika Arora !

सिंपल हो या भारी, हर साड़ी संग जंचेंगे Ananya Panday के 10 ब्लाउज

79 करोड़ का पैकेज, 60,0000 की कंपनी के CEO,आखिर कौन है ये शख्स ?

करोड़ों का आलीशान घर,ऑडी,बीएमडब्लू,! शहज़ादे जैसी लाइफ है बाबर आज़म की