शुभमन गिल की हसीन बहन, खूबसूरती में देती है सारा तेंदुलकर को टक्कर

Lifestyle

शुभमन गिल की हसीन बहन, खूबसूरती में देती है सारा तेंदुलकर को टक्कर

Image credits: our own
<p>Shubman Gill की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill)  खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। </p>

काफी स्टाइलिश हैं शुभमन की बहन

Shubman Gill की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill)  खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 

Image credits: our own
<p>शहनील सोशल मीडिया पर  फोटो और वीडियो डालती रहती हैं , इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से ज़्यादा फॉलोवर है।  </p>

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं शहनील

शहनील सोशल मीडिया पर  फोटो और वीडियो डालती रहती हैं , इंस्टाग्राम पर उनके तीन लाख से ज़्यादा फॉलोवर है।  

Image credits: our own
<p>शहनील ने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से पढाई की , इसके बाद मैहर चंद महाजन डीएवी कालेज से ग्रैजुएशन किया। </p>

शहनील की एजुकेशन

शहनील ने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से पढाई की , इसके बाद मैहर चंद महाजन डीएवी कालेज से ग्रैजुएशन किया। 

Image credits: our own

डिप्लोमा किया है शहनील ने

शहनील ने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया है। 

Image credits: our own

जॉब करती हैं शहनील

शहनील गिल ऑनलाइन फूड ऑर्डर कंपनी SkipTheDishes में काम करती हैं। 

Image credits: our own

शुभमन से है स्पेशल बांड

Shubman और शहनील भाई बहन से ज़्यादा दोस्त हैं , दोनों का एक दुसरे की लाइफ में काफी इंटरफेयर रहता है। 

Image credits: our own

Sara Tendulkar करती हैं शहनील को फॉलो

इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर शहनील को फॉलो करती हैं और उनकी तस्वीरों पर रियेक्ट करती रहती हैं। 

Image credits: our own

सारा और शुभमान की रिलेशनशिप है अफवाह

शोर है कि Shubman Gill  और Sara Tendulkar एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन बाद में ये खबरें बेबुनियाद निकलीं।  दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी नहीं करते हैं। 

Image credits: our own

'Excuse Me' पहली मुलाकात में विराट कोहली पर भड़की अनुष्का शर्मा

ग्लोइंग स्किन के लिए '10 सेकेंड' फॉर्मूला फॉलो करती हैं Sara Tendulkar

मां के निधन से टूट गए थे सुब्रत रॉय, फिर बदल लिया था लुक

खेलों में था सुब्रत रॉय का दबदबा,13 साल रहे टीम इंडिया का 'सहारा'