Lifestyle
सहारा शहर करीब 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसमें सुब्रत राय अपनी फैमिली के साथ लग्जरी लाइफ़स्टाइल जी रहे थे ।
सुब्रत राय सहारा अपने चार्टर प्लेन से चलते थे, लखनऊ स्थित उनके आवास सहारा शहर में हेलिपैड मौजूद है।
सहारा शहर के अंदर एक बड़ा सा जल महल है। कभी इसकी देखरेख खूब होती थी लेकिन सुब्रत राय के जेल जाने के बाद यह उजड़ गया।
सुब्रत राय के संबंध बॉलीवुड,राजनीति से लेकर उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों से थे। उनके घर में एक बड़ा vip गेस्ट हाउस है जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा रामदेव जैसे लोग ठहरते थे।
सहारा शहर के अंदर एक विशाल पूजा स्थल मौजूद है जहां जाने में कम से कम आधा किलोमीटर चलना पड़ता है।
सहारा शहर के अंदर एक भव्य म्यूजियम है जिसके अंदर तस्वीरों का एक संग्रह है इन तस्वीरों में सुब्रत राय बिल्कुल रिटर्न से लेकर मदर टेरेसा से मिलते नजर आ रहे हैं।
सहारा शहर के अंदर बच्चों के लिए एक भव्य डिज्नीलैंड बना हुआ है जो अब जर्जर स्थिति में है।
सहारा शहर के अंदर अक्सर एग्जिबिशन लगती थी जिसमें खूब साथ सजावट होती थी।
सहारा शहर के अंदर एक जगह पर बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बना हुआ है जहां सभी प्रकार के झूले भी लगे हुए हैं।
सहारा शहर 4,5 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है इसलिए शहर में एंट्री लेने के बाद सुब्रत राय के घर तक पहुंचाने के लिए दरवाजे पर ओपन गाड़ियां खड़ी रहती हैं।