घर के अंदर हेलीपैड,डिजनीलैंड, जलमहल- ऐसा है सुब्रत राय का लग्जरी हाउस

Lifestyle

घर के अंदर हेलीपैड,डिजनीलैंड, जलमहल- ऐसा है सुब्रत राय का लग्जरी हाउस

Image credits: our own
<p>सहारा शहर करीब 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसमें सुब्रत राय अपनी फैमिली के साथ लग्जरी लाइफ़स्टाइल जी रहे थे ।</p>

4 किलोमीटर में बसा है सुब्रत राय सहारा का घर

सहारा शहर करीब 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसमें सुब्रत राय अपनी फैमिली के साथ लग्जरी लाइफ़स्टाइल जी रहे थे ।

Image credits: our own
<p>सुब्रत राय सहारा अपने चार्टर प्लेन से चलते थे, लखनऊ स्थित उनके आवास सहारा शहर में हेलिपैड मौजूद है।</p>

घर के अंदर मौजूद है हेलिपैड

सुब्रत राय सहारा अपने चार्टर प्लेन से चलते थे, लखनऊ स्थित उनके आवास सहारा शहर में हेलिपैड मौजूद है।

Image credits: our own
<p>सहारा शहर के अंदर एक बड़ा सा जल महल है। कभी इसकी देखरेख खूब होती थी लेकिन सुब्रत राय के जेल जाने के बाद यह उजड़ गया।</p>

<p> </p>

जल महल

सहारा शहर के अंदर एक बड़ा सा जल महल है। कभी इसकी देखरेख खूब होती थी लेकिन सुब्रत राय के जेल जाने के बाद यह उजड़ गया।

 

Image credits: our own

VIP गेस्ट हाउस  मौजूद है परिसर में

सुब्रत राय के संबंध बॉलीवुड,राजनीति से लेकर उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों से थे। उनके घर में एक बड़ा vip गेस्ट हाउस है जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा रामदेव जैसे लोग ठहरते थे।

Image credits: our own

विशाल मंदिर मौजूद है घर में

सहारा शहर के अंदर एक विशाल पूजा स्थल मौजूद है जहां जाने में कम से कम आधा किलोमीटर चलना पड़ता है।

Image credits: our own

भव्य म्यूजियम

सहारा शहर के अंदर एक भव्य म्यूजियम है जिसके अंदर तस्वीरों का एक संग्रह है इन तस्वीरों में सुब्रत राय बिल्कुल रिटर्न से लेकर मदर टेरेसा से मिलते नजर आ रहे हैं।

Image credits: our own

डिज्नीलैंड

सहारा शहर के अंदर बच्चों के लिए एक भव्य डिज्नीलैंड बना हुआ है जो अब जर्जर स्थिति में है।

Image credits: our own

एग्जीबिशन

सहारा शहर के अंदर अक्सर एग्जिबिशन लगती थी जिसमें खूब साथ सजावट होती थी।

 

 

Image credits: our own

चिल्ड्रन पार्क

सहारा शहर के अंदर एक जगह पर बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बना हुआ है जहां सभी प्रकार के झूले भी लगे हुए हैं।

Image credits: our own

घर तक पहुंचने के लिए गाड़ी

सहारा शहर 4,5 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है इसलिए शहर में एंट्री लेने के बाद सुब्रत राय के घर तक पहुंचाने के लिए दरवाजे पर ओपन गाड़ियां खड़ी रहती हैं।

Image credits: our own

लगेंगी सबसे जुदा जब छठ पूजा में पहनेंगी,कीर्ति सुरेश की यह 10 साड़ियां

BMW से ज्यादा अंबानी के गार्डन का किराया,शादी के लिए अमीरों का फेवरेट

Bhai dooj Mehndi Design: खिलेंगे हाथ,भाई दूज पर लगाएं 8 मेहंदी डिजाइन

लोग कहेंगे हुस्न की मल्लिका! जब पहनेंगी तारा सुतारिया के 10 लहंगे