Lifestyle

ग्लोइंग स्किन के लिए '10 सेकेंड' फॉर्मूला फॉलो करती हैं Sara Tendulkar

Image credits: insta

क्या है सारा तेंदुलकर की चमकती स्किन का राज ?

सारा दिन की शुरुआत स्क्रब से करती हैं। वह स्किन को निखारने के लिए शुगर, कोकोनेट ऑय और लेमन रस से बना होममेड स्क्रब यूज करती है। इससे डेड सेल्स और फेस की गंदगी दूर हो जाती है। 

 

 

Image credits: insta

गर्म पानी है सारा की खूबससूरती का राज

सारा तेदुंलकर फेस क्सफोलिएशन के लिए चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करती हैं। आप तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर उसे निचौड़ लें और चेहरा साफ करें। इससे बची हुई गंदगी भी बाहर आ जाती है। 

 

 

Image credits: insta

10 सेकेंड से ज्यादा फेशवॉश नहीं करती सारा

सारा की स्किन का राज उनका फेश वॉश है। आपको जो फेशवॉश सूट करता हो उसे केवल 10 सेकंड तक फेस पर रब करें और फिर चेहरा धोलें। ऐसा करने से स्किन का टेक्चर नहीं बिगड़ता है। 

 

Image credits: insta

चेहरे को डीप नरिश करने के लिए मॉश्चराइजर

सारा फेशवॉश के बाद 10 सेकंड के अंदर फेस पर मॉश्चराइजर लगाती है। ऐसा करने से चेहरे को डीप नरिशमेंट मिलता है अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ये स्टेप कभी स्किप न करें। 

 

 

Image credits: insta

लेमन शीट मास्क

सारा हर दो दिन में फेस ग्लो को बढ़ाने के लिए एक बार लेमन शीट मास्क का यूज करती है। ऐसा करने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है। 

 

Image credits: insta

राइज वॉटर

सारा भी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कोरियन ब्यूटी सीक्रेट राइज वॉटर का यूज करती हैं। आप इसे एक बोतल में भरकर दो दिन के लिए रख दें और बाद में टोनर की तरह इसे यूज करें।

Image credits: insta

सारा का होममेड फेस देगा फ्लॉलेस स्किन

सारा राइस फ्लोर और ऐलोवेरा जेल से बने होममेड फेस मास्क का यूज करती हैं। इससे उनकी स्किन खिल जाती है। आप भी इसे 20 मिनट के लिए लगाएं और मुंह धोलें। ऐसा करने से कमाल का ग्लो आएगा। 

Image credits: Social media

मां के निधन से टूट गए थे सुब्रत रॉय, फिर बदल लिया था लुक

खेलों में था सुब्रत रॉय का दबदबा,13 साल रहे टीम इंडिया का 'सहारा'

पहली नजर में दिल बैठे थे सुब्रत रॉय, 7 साल अफेयर और फिर...

घर के अंदर हेलीपैड,डिजनीलैंड, जलमहल- ऐसा है सुब्रत राय का लग्जरी हाउस