Lifestyle
सारा दिन की शुरुआत स्क्रब से करती हैं। वह स्किन को निखारने के लिए शुगर, कोकोनेट ऑय और लेमन रस से बना होममेड स्क्रब यूज करती है। इससे डेड सेल्स और फेस की गंदगी दूर हो जाती है।
सारा तेदुंलकर फेस क्सफोलिएशन के लिए चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करती हैं। आप तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर उसे निचौड़ लें और चेहरा साफ करें। इससे बची हुई गंदगी भी बाहर आ जाती है।
सारा की स्किन का राज उनका फेश वॉश है। आपको जो फेशवॉश सूट करता हो उसे केवल 10 सेकंड तक फेस पर रब करें और फिर चेहरा धोलें। ऐसा करने से स्किन का टेक्चर नहीं बिगड़ता है।
सारा फेशवॉश के बाद 10 सेकंड के अंदर फेस पर मॉश्चराइजर लगाती है। ऐसा करने से चेहरे को डीप नरिशमेंट मिलता है अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ये स्टेप कभी स्किप न करें।
सारा हर दो दिन में फेस ग्लो को बढ़ाने के लिए एक बार लेमन शीट मास्क का यूज करती है। ऐसा करने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है।
सारा भी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कोरियन ब्यूटी सीक्रेट राइज वॉटर का यूज करती हैं। आप इसे एक बोतल में भरकर दो दिन के लिए रख दें और बाद में टोनर की तरह इसे यूज करें।
सारा राइस फ्लोर और ऐलोवेरा जेल से बने होममेड फेस मास्क का यूज करती हैं। इससे उनकी स्किन खिल जाती है। आप भी इसे 20 मिनट के लिए लगाएं और मुंह धोलें। ऐसा करने से कमाल का ग्लो आएगा।