चुभती जलती गर्मी होगी छू मंतर, जब पहनेंगी Shweta Tiwari के कॉटन सूट
lifestyle May 01 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
पर्पल चिकनकारी सूट(Purple Chikankari Kurta Set)
Shweta ने यहां लाइट पर्पल कलर का चिकनकारी सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। गर्मियों के लिए ये आउटफिट एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन शरारा सेट (Cotton Sharara Kurta Set)
Shweta ने यहां ब्लू कलर का फ्लोरल कॉटन शरारा सेट पहना है। कानों में उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड ड्यूरिंग पहनी है और नो मेकअप लुक के साथ बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
पैरेट ग्रीन कॉटन कुर्ता सेट (Parrot Green Kurta Set)
अगर आप सिंपल और कंफर्टेबल लुक चाहती है तो Shweta का यह ग्रीन कुर्ता सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। श्वेता ने इसके साथ गोल्ड ईयररिंग पहनी है और मिनिमल मेकअप लुक में है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट एंड पर्पल कुर्ता सेट (White and Purple Kurta set)
व्हाइट कॉटन कुर्ता सेट पर श्वेता ने पर्पल दुपट्टा कैरी किया है जिसमें उनका लुक डीसेंट लग रहा है। कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
गर्मियों में अगर आप डिसेंट स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखाना चाहती हैं तो Shweta Tiwari के कॉटन चिकनकारी कुर्ता सेट को लखनऊ के बाजार से खरीद सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइजिंग सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन शरारा सेट (Green Sharara Kurta Set)
ग्रीन कलर के कॉटन शरारा कुर्ता सेट के साथ Shweta ने मोजड़ी पहनी है कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग है और नो मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
ग्रे कॉटन कुर्ता सेट (Grey Cotton Kurta Set)
ग्रे कलर की कॉटन कुर्ता सेट पर व्हाइट लेस लगी हुई है। Shweta ने यहां लाइट मेकअप में है खुले बालों से लोक कंप्लीट किया है जिसमें वह सोबर और सिंपल लग रही है।