हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के 8 Blouse Design
Hindi

हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं Prachi Desai के 8 Blouse Design

हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

हैवी एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन वी नेक में खूब जंचते हैं। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ियों के साथ वियर कर सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल होगा आउटफिट उतना फ्ल़ॉन्ट होगा। 

Image credits: pinterest
थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन भी खूब चलन में है। अगर ट्रेडिशनल आउटफिट पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: pinterest
बैक साइड ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बैक साइड ब्लाउज डिजाइन

सेम थर्ड स्लीव में बैक साइड ब्लाउज डिजाइन खूब जंचते हैं। संस्कारी दिखना है तो वॉर्डरोब में ऐसी ब्लाउज जरूर होनी चाहिए जिसे आप चुन सकें। आउटफिट संग हैवी जूलरी खिलेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

न्यू ब्लाउज डिजाइन

अगर मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो लहंगे साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी नेट में ब्लाउज चुनें। ये डिजाइन अट्रेक्टिव लुक देती है। रेडीमेड भी इसे खरीद सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी के साथ जंचती है। आप प्लेन और हैवी साड़ी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मॉर्डन कॉलर ब्लाउज डिजाइन

ज्यादा जूलरी पहनना नहीं पसंद करती हैं राउंड नेक में कॉलर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। हैवी वर्क के साथ ये ब्लाउज सेसी लुक देता है। स्टड इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी न्यू ब्लाउज डिजाइन

 प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए प्रिंटेड फैब्रिक में फुल ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज को यूनिक लुक नीचे लगी हुई लॉन्ग पट्टी दे रही हैं, आप भी ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

होलिका दहन देखने जा रही है, पहने श्रद्धा कपूर की एलिगेंट साड़ियां

ईद पर दिखेंगी सबसे जुदा,20+ गर्ल्स पहनें Jannat Zubair के आउटफिट

Holi पर खिल उठेगा घर,बनाएं 10 सिंपल रंगोली डिजाइन

लेना है जन्नत-सा मजा तो घूम आएं दुबई, लाइफटाइम नहीं भूल पाएंगे यादें