लंबी हो या छोटी सभी पर खिलेंगे Sobhita Dhulipala के Blouse Designs
lifestyle May 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन में शोभिता धुलिपाला ने मिरर वर्क साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। टॉल गर्ल्स पर ये डिजाइन खिलेगी जिसे लहंगा-साड़ी दोनों संग पेयर किया जा सकता है।
Image credits: insta
Hindi
हॉल्टर नेक सीक्वेंन ब्लाउज
शोभिता धुलिपाला ने ग्रे कसाड़ी को हॉट लुक देते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज टीमअप किया है। जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप ये ब्लाउज प्लेन शिफॉन-साटन साड़ी संग भी स्टाइल कर सकती है।
Image credits: insta
Hindi
यूनिक एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन
शोभिता धुलिपाला ने स्ट्रेट कट लहंगे को टॉप डिजाइन ब्लाउज संग टीमअप किया। जहां स्लीवलेस पैर्टन में ब्लाउज को नीचे की ओर घेर दिया गया है। आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर परी लगेंगी।
Image credits: insta
Hindi
आइवरी ब्लाउज डिजाइन
आइवरी ब्लाउज डिजाइन फैशनेबल लगते हैं। शोभिता धुलिपाला ने स्लीवलेस पैर्टन पर इसे पहना है लेकिन कटिंग फुल स्लीव इसे खास बना रही है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग ब्लाउज आजकल ज्यादातर महिलाओं की पसंद है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ अंडरवायर ब्लाउज स्टाइल करें। नेक को डीप रखते हुए ये डिजाइन गॉर्जियस लुक देती है।
Image credits: insta
Hindi
क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन
सिंपल-सोबर लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो शोभिता धुलिपाला तरह क्रिस-क्रॉस ब्लाउट ट्राई करें। इसे आप लहंगा और प्लेन साड़ी संग वियर कर सकती है। अटायर संग नो जूलरी लुक खिलेगा।
Image credits: insta
Hindi
यू नेक ब्लाउज डिजाइन
यू नेक पैर्टन पर गोल्डन ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सके। शोभिता धुलिपाला ने ऑर्गेंजा पिंक साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया है।
Image credits: insta
Hindi
ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन
सोभिता धुलिपाला की तरह आप भी किसी भी प्लेन साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ये सिंपल लगने के साथ स्टाइलिश लगती है।