Lifestyle
स्वीटहार्ट नेकलाइन में शोभिता धुलिपाला ने मिरर वर्क साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना है। टॉल गर्ल्स पर ये डिजाइन खिलेगी जिसे लहंगा-साड़ी दोनों संग पेयर किया जा सकता है।
शोभिता धुलिपाला ने ग्रे कसाड़ी को हॉट लुक देते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज टीमअप किया है। जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप ये ब्लाउज प्लेन शिफॉन-साटन साड़ी संग भी स्टाइल कर सकती है।
शोभिता धुलिपाला ने स्ट्रेट कट लहंगे को टॉप डिजाइन ब्लाउज संग टीमअप किया। जहां स्लीवलेस पैर्टन में ब्लाउज को नीचे की ओर घेर दिया गया है। आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर परी लगेंगी।
आइवरी ब्लाउज डिजाइन फैशनेबल लगते हैं। शोभिता धुलिपाला ने स्लीवलेस पैर्टन पर इसे पहना है लेकिन कटिंग फुल स्लीव इसे खास बना रही है। आप भी ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
रिवीलिंग ब्लाउज आजकल ज्यादातर महिलाओं की पसंद है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ अंडरवायर ब्लाउज स्टाइल करें। नेक को डीप रखते हुए ये डिजाइन गॉर्जियस लुक देती है।
सिंपल-सोबर लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो शोभिता धुलिपाला तरह क्रिस-क्रॉस ब्लाउट ट्राई करें। इसे आप लहंगा और प्लेन साड़ी संग वियर कर सकती है। अटायर संग नो जूलरी लुक खिलेगा।
यू नेक पैर्टन पर गोल्डन ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सके। शोभिता धुलिपाला ने ऑर्गेंजा पिंक साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया है।
सोभिता धुलिपाला की तरह आप भी किसी भी प्लेन साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। ये सिंपल लगने के साथ स्टाइलिश लगती है।