अक्षय तृतीया 2024:नहीं है गोल्ड बजट तो खरीदें चांदी पायल के 7 डिजाइंस
Hindi

अक्षय तृतीया 2024:नहीं है गोल्ड बजट तो खरीदें चांदी पायल के 7 डिजाइंस

1. कश्मीरी स्टाइल पायल
Hindi

1. कश्मीरी स्टाइल पायल

कश्मीरी स्टाइल पायल सिंपल पायल से अलग होती है। इसमें झालर डिजाइन के साथ ही घुंगरू भी होते हैं। अगर आपको पायल की झनक पसंद है तो ऐसी पायल ले सकती हैं। 
 

Image credits: social media
2. दुल्हन पायल डिजाइंस
Hindi

2. दुल्हन पायल डिजाइंस

दुल्हन पायल अन्य पायलों की अपेक्षा भारी होती हैं। ये दो से तीन चेन लेयर, घुंगरू से मिलकर बनती हैं। अगर आप किसी शादी फंक्शन के लिए पायल लेना चाहते हैं तो  ऐसी पायल चुन सकते हैं। 
 

Image credits: social media
3. चेन डिजाइन पायल
Hindi

3. चेन डिजाइन पायल

पायल की लेटेस्ट डिजाइन में चेन डिजाइन पायल भी अक्षय तृतीया 2024 में खरीदी जा सकती है। इसमें घुंगरू के साथ ही बिछियां भी अटैच रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

4.बीड्स पायल

लड़कियों को घुंगरू या बीड्स की सिंगल चेन वाली पायल खूब पसंद आती है। ये हल्की और देखने में भी खूबसूरत होती है। 

Image credits: social media
Hindi

5. लेयर डिजाइन पायल

पायल में अगर बीड्स की झनक नहीं पसंद है तो आप मल्टीलेयर पायल खरीद सकती हैं। ये देखने में हैवी होती है। इनमें ज्यादा आवाज नहीं होती है।

Image credits: social media
Hindi

6. मीनाकारी सिल्वर पायल

अगर आपको सिल्वर के साथ विभिन्न रंगों वाली पायल पसंद है तो आप मीनाकारी पायल खरीद सकते हैं। इसमें आपको हैवी पायल और लाइटवेट पायल आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

7. सिल्वर Anklets

अगर आपको स्टाइलिश लुक कैरी करना है तो हैवी पायल से हटकर आप सिल्वर एंकलेट खरीद सकते हैं। इसमें आपको बहुत से डिजाइंस मिल जाएंगे। 

Image credits: social media

शार्ट हाइट गर्ल्स लगेंगी लम्बी,पहने नेहा कक्क्ड़ स्टाइल लहंगे

चमक जाएगी सिंपल से सिंपल साड़ी,स्टाइल करें 8डिजाइनर Blouse Designs

ये हैं बॉलीवुड की 7 सिंगल मदर्स, पांचवी को देख कर हैरान रह जाएंगे

रणवीर की ऑनस्क्रीन मोटी बहन हुई गजब स्लिम, चौंका देगा Weight Loss लुक