Lifestyle
सीक्वेन साड़ी आजकल हर सेलेब की फेवरेट है। आप श्रीमुखी जैसी साड़ी को बटरफ्लाई ब्लाउज या फिर लॉन्ग श्रग के साथ रिक्रिएट कर अप्सरा लग सकती हैं।
शरारा सेट पहनने का शौक है तो श्रीमुखी का ये अटायर जरूर पहनें। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लू शरारा को हैवी थ्रेड एंब्रॉयडरी जैकेट के साथ टीमअप किया जो यूनिक व डिफरेंट लग रहा है।
पार्टी में म़ॉर्डन आउटफिट का टच देना है तो श्रीमुखी जैसा पैसिंल स्कर्ट विद जैकेट ब्लाउज ट्राई करें। इसके साथ जूलरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप ऑनलाइन ऐसा सेट खरीद सकती हैं।
रफल साड़ी का क्रेज अभी भी बरकरार है। पेस्टल या फिर न्यूड कलर में आप श्रीमुखी जैसी साड़ी चुन सकती हैं। साथ में सीक्वेंस या शिमरी ब्लाउज चार चांद लगाएगा।
आफ किसी भी लहंगे के साथ श्रीमुखी जैसा ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। फुल स्लीव में ये डिजाइन काफी गॉर्जियस लगती है। आप टेलर से इसे 1000 रुपए के अंदर सिलवा सकती हैं।
ड्रिप्ड स्कर्ट हर एज की महिला पर अच्छी लगती है। एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए आप इसे ट्राई करें। श्रीमुखी ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन सॉटन दुपट्टे स्कर्ट संग स्टाइल किया।
घर में शादी है और लहंगा पहनना चाहती हैं तो इस बार श्रीमुखी की तरह लॉन्ग ओपन फ्रंट ब्लाउज स्टाइल करें। ये सिंपल लहंगे को हैवी दिखाने के साथ रॉयल लुक देता है।
आपका वजन ज्यादा है तो श्रीमुखी जैसा मल्टीकलर सूट पहन सकती हैं। सूट में बनारसी वर्क है। वी नेक डिजाइन में स्टोन और थ्रेड वर्क स्टनिंग लग रहा है। आप इसे सेटल मेकअफ संग पहनें।
लहंगा-साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो श्रीमुखी का शर्ट टॉप विद स्कर्ट ट्राई करे। एक्ट्रेस ने ग्रीन ब्रोकेड बनारसी ब्लाउज पहना। जिसमें बलून स्लीव लगी हैं। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।