Lifestyle

लहंगा-साड़ी छोड़,दीदी की शादी में Try करें Sreemukhi जैसी 10 ड्रेस

Image credits: insta

सीक्वेन साड़ी विद श्रग

सीक्वेन साड़ी आजकल हर सेलेब की फेवरेट है। आप श्रीमुखी जैसी साड़ी को बटरफ्लाई ब्लाउज या फिर लॉन्ग श्रग के साथ रिक्रिएट कर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी शरारा सेट

शरारा सेट पहनने का शौक है तो श्रीमुखी का ये अटायर जरूर पहनें। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लू शरारा को हैवी थ्रेड एंब्रॉयडरी जैकेट के साथ टीमअप किया जो यूनिक व डिफरेंट लग रहा है। 

Image credits: insta

पैसिंल स्कर्ट विद डिजाइनर ब्लाउज

पार्टी में म़ॉर्डन आउटफिट का टच देना है तो श्रीमुखी जैसा पैसिंल स्कर्ट विद जैकेट ब्लाउज ट्राई करें। इसके साथ जूलरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप ऑनलाइन ऐसा सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: insta

रफल साड़ी

रफल साड़ी का क्रेज अभी भी बरकरार है। पेस्टल या फिर न्यूड कलर में आप श्रीमुखी जैसी साड़ी चुन सकती हैं। साथ में सीक्वेंस या शिमरी ब्लाउज चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta

शॉर्ट ब्लाउज विद लहंगा

आफ किसी भी लहंगे के साथ श्रीमुखी जैसा ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। फुल स्लीव में ये डिजाइन काफी गॉर्जियस लगती है। आप टेलर से इसे 1000 रुपए के अंदर सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

ड्रिप्ड स्कर्ट विद ब्रालेट

ड्रिप्ड स्कर्ट हर एज की महिला पर अच्छी लगती है। एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए आप इसे ट्राई करें। श्रीमुखी ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन सॉटन दुपट्टे स्कर्ट संग स्टाइल किया।

Image credits: insta

लहंगा विद डिजाइनर ब्लाउज

घर में शादी है और लहंगा पहनना चाहती हैं तो इस बार श्रीमुखी की तरह लॉन्ग ओपन फ्रंट ब्लाउज स्टाइल करें। ये सिंपल लहंगे को हैवी दिखाने के साथ रॉयल लुक देता है। 

Image credits: insta

मल्टीकलर अनारकली लूट

आपका वजन ज्यादा है तो श्रीमुखी जैसा मल्टीकलर सूट पहन सकती हैं। सूट में बनारसी वर्क है। वी नेक डिजाइन में स्टोन और थ्रेड वर्क स्टनिंग लग रहा है। आप इसे सेटल मेकअफ संग पहनें। 

 

Image credits: insta

शर्ट ब्लाउज विद स्कर्ट

लहंगा-साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो श्रीमुखी का शर्ट टॉप विद स्कर्ट ट्राई करे। एक्ट्रेस ने ग्रीन ब्रोकेड बनारसी ब्लाउज पहना। जिसमें बलून स्लीव लगी हैं। आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta

अक्षय तृतीया 2024: नहीं है गोल्ड बजट तो खरीदें चांदी पायल के 7 डिजाइंस

शार्ट हाइट गर्ल्स लगेंगी लम्बी,पहने नेहा कक्क्ड़ स्टाइल लहंगे

चमक जाएगी सिंपल से सिंपल साड़ी,स्टाइल करें 8डिजाइनर Blouse Designs

ये हैं बॉलीवुड की 7 सिंगल मदर्स, पांचवी को देख कर हैरान रह जाएंगे