Lifestyle

'नवाबज़ादी' से कम नहीं लगेंगी, सोहा अली खान के कुरता सेट पहन कर

Image credits: our own

कॉटन अनारकली

गर्मियों के लिए सोहा की कॉटन अनारकली सूथिंग भी है और कम्फर्टेबल भी। वइसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own

रेड अनारकली

पार्टी वियर के लिए सोहा की ये रेड अनारकली परफेक्ट है।  इसके साथ चांदबाली बहुत सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own

स्कर्ट कुरता सेट

सोहा ने ग्रे कलर में स्कर्ट कुरता सेट पहना है जिसका फैब्रिक सिल्क है। कानों में चांदबाली और लाइट मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।

 

Image credits: our own

ग्रीन शरारा सेट

गर्मियों के लिए सोहा का कॉटन शरारा सेट परफेक्ट ऑप्शन है जिसे पहन कर आप दगतर  और बाजार भी , इसके साथ मेटल की झुमकी प्यारी लगेगी।

 

Image credits: our own

स्कर्ट कुरता सेट

यलो प्रिंटर  स्कर्ट के साथ सोहा ने फ्यूशिया एम्ब्रॉयडर्ड कुरता पहना है। हाफ क्लच हेयर और कानों में चांद बाली से टीम अप किया है।

 

Image credits: our own

ब्लू जॉर्जेट कुरता सेट

अगर आप गॉडी कुरता सेट ढूंढ रही हैं तो सोहा के इस कुरता सेट पर नज़र डाल  सकती हैं।लाइट मेकअप और खुले बालों से सोहा ने टीम अप किया है।  

Image credits: our own

20 KG गाउन खुद सिलकर Cannes पहुंची UP की लड़की,बॉलीवुड सेलेब्स गए चौंक

मुन्नी बदनाम नहीं'स्टाइल आइकॉन' लगेगी,जब पहनेगी मलाइका अरोड़ा सी 8 साड़ी

नहीं बनाना पड़ेगा मुंह,हैं वेजीटेरियन तो घूम आएं 6 देश, मिलेगा वेज फूड

सना जावेद की तरह पहने पाकिस्तानी सूट, दूसरे का पति भी हो जाएगा लट्टू