सना जावेद की तरह पहने पाकिस्तानी सूट, दूसरे का पति भी हो जाएगा लट्टू
Hindi

सना जावेद की तरह पहने पाकिस्तानी सूट, दूसरे का पति भी हो जाएगा लट्टू

बीज पाकिस्तानी सूट
Hindi

बीज पाकिस्तानी सूट

इस तरह का चिकनकारी पाकिस्तानी सूट किसी भी मौके पर पहना जा सकता है।आप ऑनलाइन  इस तरह का सूट किसी भी शॉपिंग वेबसाइट 3000  रूपये से खरीद सकती हैं। 

 

Image credits: our own
फ्यूशिया नायरा पाकिस्तानी सूट
Hindi

फ्यूशिया नायरा पाकिस्तानी सूट

अगर आप नायरा कट में पाकिस्तानी सूट ढूंढ रही हैं तो सना के इस सूट को डिज़ाइन करा सकती हैं।  साथ ही इस तरह का सूट ऑनलाइन आपको 2500 से 3000 रूपये में आसानी से मिल जाएगा।

 

Image credits: our own
मस्टर्ड सूट
Hindi

मस्टर्ड सूट

सना का ये सूट आप  हल्दी ,मांझे में भी पहन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग  ज्वेलरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक पाकिस्तानी सूट

सना ने ब्लैक पाकिस्तानी सूट के साथ रेड दुपट्टा कैरी किया है। इस सूट की एम्ब्रोइडरी इतनी साफ़ है की जब आप पहनेंगी तो लोग आपको ज़रूर कॉम्पलिमेंट करेंगे। 

 

Image credits: our own
Hindi

बॉटल ग्रीन सूट

पाकिस्तानी सूट की खासियत ये होती हैं की इसमें आपका फेवरिट कलर कढ़ाई के साथ मिल जाता है।  इस ग्रीन सूट को आप मेहंदी फंक्शन में पहन सकती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

पेस्टल कलर पाकिस्तानी सूट

गर्मियों के लिए पेस्टल कलर बेस्ट होता है। सना ने पिंक दुपट्टा कैरी किया है।  इस सूट के साथ पर्ल ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक कुरता सेट

अगर आप शादी या किसी बकड़े फंक्शन के लिए सूट ढूंढ रही हैं तो सना का ये ब्लैक कुरता सेट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।  इसके साथ मिरर ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

सऊदी अरब में टूटा सदियों पुराना कानून, बिकिनी में दिखीं हसीनाएं

चिलचिलाती गर्मी की काट कर देंगे 6 आयुर्वेदिक जूस, मिलेगी राहत और ठंडक

संस्कारी गर्ल्स के लिए बेस्ट है , शिवांगी जोशी की 7 साड़ी

फैशनेबल डीवा का मिलेगी ताज! ट्राई करें लेटेस्ट Mirror Work के 8 ब्लाउज