Hindi

मुन्नी बदनाम नहीं'स्टाइल आइकॉन' लगेगी,जब पहनेगी मलाइका अरोड़ा सी 8 साड़ी

Hindi

सेक्विन साड़ी

डबल शेड सेक्विन साड़ी में मलाइका अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस साड़ी के साथ हाइलाइट मेकअप और स्टोन ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लू सेक्विन साड़ी

मलाइका के पास कई रंग की सेक्विन साड़ियां हैं।  ब्लू सेक्विन साड़ी के साथ मलाइका ने हाइलाइटेड मेकअप और स्टोन ज्वेलरी से टीम अप किया है। 

 

Image credits: our own
Hindi

नेट साड़ी

व्हाईट नेट साड़ी पर सेक्विन का काम है।  इस साड़ी को अगर आप कॉपी करती हैं तो इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी पहने, बहुत सुंदर लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

सिल्क साड़ी

मलाइका ने फ्यूशिया सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन लेस लगी है। गले में हेवी चोकर और बालों में गजरे से मलाइका ने टीमअप किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी पर सेक्विन का काम है।  नाइट फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट हैं।  इसके साथ गोल्ड स्टोन ज्वेलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

फ्यूशिया कांजीवरम साड़ी

मलाइका ने फ्यूशिया कांजीवरम साड़ी पहना है. शादी ब्याह के लिए ये साड़ी बेस्ट है।  इसके साथ पारम्परिक गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी। 

Image credits: our own

नहीं बनाना पड़ेगा मुंह,हैं वेजीटेरियन तो घूम आएं 6 देश, मिलेगा वेज फूड

बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa

छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu

लगेंगी कच्ची कली कचनार की, जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी के लहंगे