Travel
डबल शेड सेक्विन साड़ी में मलाइका अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस साड़ी के साथ हाइलाइट मेकअप और स्टोन ज्वेलरी सुंदर लगेगी।
मलाइका के पास कई रंग की सेक्विन साड़ियां हैं। ब्लू सेक्विन साड़ी के साथ मलाइका ने हाइलाइटेड मेकअप और स्टोन ज्वेलरी से टीम अप किया है।
व्हाईट नेट साड़ी पर सेक्विन का काम है। इस साड़ी को अगर आप कॉपी करती हैं तो इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी पहने, बहुत सुंदर लगेगी।
मलाइका ने फ्यूशिया सिल्क साड़ी पहनी है जिस पर गोल्डन लेस लगी है। गले में हेवी चोकर और बालों में गजरे से मलाइका ने टीमअप किया है।
गोल्डन साड़ी पर सेक्विन का काम है। नाइट फंक्शन के लिए ये साड़ी बेस्ट हैं। इसके साथ गोल्ड स्टोन ज्वेलरी प्यारी लगेगी।
मलाइका ने फ्यूशिया कांजीवरम साड़ी पहना है. शादी ब्याह के लिए ये साड़ी बेस्ट है। इसके साथ पारम्परिक गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।
नहीं बनाना पड़ेगा मुंह,हैं वेजीटेरियन तो घूम आएं 6 देश, मिलेगा वेज फूड
बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa
छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu
लगेंगी कच्ची कली कचनार की, जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी के लहंगे