मेकअप के बाद पसीने या पानी में नहीं रोएगा चेहरा,बस ये 7 Tips करें फॉलो
Image credits: pinterst
मेकअप से पहले चेहरा करें साफ
गर्मियां हो या फिर बारिश, मेकअप करने से पहले एक बार पानी से स्किन को साफ कर लें। इससे चेहरे का एक्ट्रा ऑयल और गंदगी साफ हो जाएगी।
Image credits: pinterst
आइस क्यूब से रोके चेहरे का पसीना
अगर आप मेकअप से पहले चेहरे में आइस क्यूब रगड़ लेंगी तो मेकअप के बाद ज्यादा पसीना नहीं आएगा।
Image credits: pinterst
वॉटर प्रूफ फाउंडेशन
गर्मियों के पसीने और बारिश के पानी से मेकअप अक्सर खराब हो जाता है। अगर आप वॉटर प्रूफ फाउंडेशन लगाएंगे तो मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
Image credits: pinterst
चेहरे में लगाएं फेस पाउडर
फाउंडेशन के बाद चेहरे में पसीना रोकने के लिए आप थोड़ा फेस पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक पाउडर लगाने की भूल बिल्कुल न करें।
Image credits: pinterst
वॉटरप्रूफ लिपिस्टिक
अपनी ड्रेस से मैच करती वॉटरप्रूफ लिपिस्टिक एप्लाई करें। आप चाहे तो लिक्विड लिपिस्टिक भी लगा सकती हैं।
Image credits: pinterst
यूज करें मेकअप सेटिंग स्प्रे
अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन का मेकअप लंबे समय तक सेट करें तो मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। मेकअप के बाद हल्का सा स्प्रे लंबे समय तक मेकअप को टिका कर रखता है।
Image credits: pinterst
देते रहे हल्का टच-अप
अगर बारिश में भीग जाएं या फिर पसीना आ जाए तो चेहरे में ब्लॉटिंग पेपर की मदद से क्लीन कर लें। हल्का टटअप आपकी स्किन के मेकअप को ठीक रखेगा।