पति देव लाएंगे फलक से चांद तारे , जब पहनेंगी सारा अली खान सी 8 साड़ी
Hindi

पति देव लाएंगे फलक से चांद तारे , जब पहनेंगी सारा अली खान सी 8 साड़ी

यलो साड़ी
Hindi

यलो साड़ी

सारा ने  यलो कॉटन साड़ी पहनी है जिसकी प्लेट्स स्ट्राइप्ड है।  टर्टल नेक ब्लाउज और बालों का जूड़ा बनाकर सारा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
प्रिंटेड साड़ी
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

वर्किंग वूमेंस के लिए सारा की कोरल प्रिंटेड साड़ी बेस्ट ऑप्शन है जिसके बॉर्डर पर येलो पाइपिन  लगी है। सारा ने खुले बाल और स्टोन झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
चूड़ीदार साड़ी
Hindi

चूड़ीदार साड़ी

अगर आप साड़ी में यूनिक नजर आना चाहती हैं तो इस तरह चूड़ीदार पर भी साड़ी पहन सकती हैं। खुले बाल और मिनिमल मेकअप से सारा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

यलो साड़ी

गर्मियों के लिए सारा की यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। कॉटन साड़ी पर सारा ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है। खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Insatgram
Hindi

नेवी ब्लू प्रिंटेड साड़ी

नेवी ब्लू प्रिंटेड साड़ी के साथ सारा ने हॉल्टर नेक नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइट साड़ी

अगर साड़ी में फैशनेबल नजर आना चाहती हैं तो सारा की इस वाइट साड़ी को कॉपी कर सकती हैं जिस पर उन्होंने स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहना है। बालों का बन और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर साड़ी

मल्टी कलर ऑर्गेनसा साड़ी के साथ सर ने स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज पेयर किया है।  खुले बाल लाइट मेकअप और झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

पडोसी भी कहेंगे माशाल्लाह सुभानअल्लाह-ईद में पहनें सोनम बाजवा से 8 सूट

आंध्र प्रदेश के आगे भूल जाएंगे केरल की ब्यूटी,Explore करें ये 8 प्लेस

साफ रंगत की चमक दोगुना कर देंगे, Sara Tendulkar के 8 Black Outfits

पीकू जैसे पापा को करती हैं प्यार,Fathers Day में गिफ्ट करें ऐसे outfit