Lifestyle

पडोसी भी कहेंगे माशाल्लाह सुभानअल्लाह-ईद में पहनें सोनम बाजवा से 8 सूट

Image credits: Instagram

कश्मीरी वर्क सूट

ईद में  डिसेंट आउटफिट ढूंढ रही है तो सोनम के पेस्टल  कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं जिस पर कश्मीरी कढ़ाई है। सोनम ने हैवी इयररिंग न्यूड मेकअप और मोजड़ी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट

सोनम ने लेयर्ड ग्रीन अनारकली कुर्ता सेट पहना है जिस पर फ्लोरल प्रिंट है। न्यूड मेकअप खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से सोनम ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बीज एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट

बीज कुर्ता सेट पर सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी है। सोनम ने खुले बाल मिनिमल मेकअप और मोजड़ी के साथ पेयर किया है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: Instagram

पाकिस्तानी सूट

ईद में मल्टी कलर कुर्ता सेट चाहती हैं तो सोनम के पाकिस्तानी सूट को कॉपी कर सकती हैं जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है। सोनम ने हाई हील खुले बाल और ऑक्सिडाइज झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ब्लू कुर्ता सेट

ब्लू कलर के शरारा कुर्ता सेट पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है। सोनम ने सिल्वर स्टड्स खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मेहंदी ग्रीन कुर्ता सेट

मेहंदी ग्रीन कुर्ता सेट पर हैवी गोटा वर्क है ।सोनम ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। खुले बाल और मोजड़ी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

येलो कुर्ता सेट

येलो कलर की कुर्ता सेट पर मजेंटा एंब्रॉयडरी है सोनम यहां सिंपल लुक में है। आप चाहे तो खुले बाल और चांद बाली से लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

आंध्र प्रदेश के आगे भूल जाएंगे केरल की ब्यूटी,Explore करें ये 8 प्लेस

साफ रंगत की चमक दोगुना कर देंगे, Sara Tendulkar के 8 Black Outfits

पीकू जैसे पापा को करती हैं प्यार,Fathers Day में गिफ्ट करें ऐसे outfit

त्योहार की बढ़ जाएगी रौनक, जब EID में अपनों के साथ घूमेंगे ये 6 Places