गिरेगी बिजलियां ! जब सुहाना खान के वार्डरोब से चुराएंगी ये लुक्स
Image credits: our own
बीज एम्ब्रोइडर्ड साड़ी
बीज कलर की एम्ब्रोइडर्ड साड़ी पर सुहाना ने पोनीटेल बनाया है आप चाहे तो इस सदी के साथ ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं । सुहाना ने सिंपल लुक डिस्प्ले करने के कारण ज्वेलरी नहीं पहनी है।
Image credits: our own
सिक्विन साड़ी
मस्टर्ड कलर की सिक्विन साड़ी के साथ सुहाना ने गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है कानों में ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। आप इस लुक को रीक्रिएट करेंगी तो लोग सिर्फ आपको देखेंगे।
Image credits: our own
रेड साड़ी
रेड कलर की शिफॉन साड़ी के साथ सुहाना ने ऑक्सिडाइज इयररिंग पहनी है। आमतौर पर सुहाना पोनीटेल ही बनती हैं आप चाहे तो बालों को खुला भी रख सकती हैं।
Image credits: our own
गोल्डन साड़ी
गोल्डन साड़ी पर सिक्विन का काम है सुहाना ने कानों में स्टड्स पहना है बाल खुले रखे हैं। आप चाहे तो इसके साथ हैवी चोकर पहन सकती हैं।
Image credits: our own
बदामी साड़ी
बादामी कलर की साड़ी के साथ सुहाना ने गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। ग्रीन कलर की ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। हमेशा की तरह उन्होंने पोनीटेल बनाया है आप चाहे तो जूड़ा भी बना सकती हैं।
Image credits: our own
व्हाइट साड़ी
व्हाइट साड़ी कलर की साड़ी पर सिल्वर काम है। आप इस साड़ी के साथ सिल्वर कलर की हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर की इस साड़ी पर एंब्रॉयडरी के साथ बॉर्डर पर चौड़ी लेस लगी है। यह साड़ी फेस्टिवल से लेकर फंक्शन तक बहुत शानदार दिखेगी।